मेवात मेडिकल कॉलेज में भत्ता बंद करने को लेकर डॉक्टरों में असंतोष।

Khoji NCR
2022-07-09 10:36:40

खोजी एनसीआर / साहून खांन मेवात एक अति पिछड़ा जिला है और नीति आयोग द्वारा देश के सबसे ऊपर पायदान में शामिल है। सरकार ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2011 में नलहर मेडिकल कॉल

ेज की स्थापना की और डॉक्टरों को अच्छी सेवाएं यहां देने को आकर्षित बनाने के लिए मेवात भत्ता देने की शुरुआत की। यह मेवात भत्ता जिला पलवल के हथीन ब्लॉक और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के अलावा मेवात में कार्यरत हेल्थ विभाग के समस्त डॉक्टरों को भी दिया जाता रहा है। अब मेडिकल कॉलेज मैं डॉक्टरों को यह भत्ता बंद होने का डर सता रहा है सूत्रों से पता चला है कि पंचकूला से बैठे उच्च अधिकारियों ने भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाते हुए इस भत्ते को केवल मेडिसिन और रेडियोलोजी विभाग में कार्यरत डॉक्टरों को देने की सिफारिश सरकार से की,हालांकि डॉक्टरों ने इसकी अपील मेवात दौरे पर आए मुख्यमंत्री से भी की थी। वही मुख्यमंत्री ने भी इस भत्ते को जारी रखने का आश्वासन दिया था। जिसको लेकर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों में भारी असंतोष है अभी हाल ही में ज्वाइन डॉक्टरों का तो कहना है कि इस भत्ते के कारण ही उन्होंने सेवाएं ग्रहण की थी और भत्ता दिया जाएगा यह उनके अपॉइंटमेंट लेटर में भी स्पष्ट लिखित है अगर यह भत्ता बंद होता है तो वह अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे। कई कार्यरत डॉक्टर दूसरे विकल्पों के लिए एनओसी लेने को विवश हैं अगर यह भत्ता बंद होता है तो यह मेवात की बेहतर होती स्वास्थ्य सेवाओं जिसका व्याख्यान हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनेक अवसरों पर किया है उसके लिए अति क्षति पूर्ण सिद्ध होगा। कोरोना कॉल में मौत का तांडव मचा हुआ था वहीं डॉक्टरों ने अपनी जान की परवाह किए बिना हुवे मरीजों का इलाज किया अपनी फैमिली से भी दूर रहें मरीजों की जान बचाई जा सके उस टाइम यह जरूरी था फैमिली ओं के पास तो बाद में भी चले जाएंगे

Comments


Upcoming News