हथीन , माथुर : गुरुवार को हथीन उपमंडल से गुजर रही गुरूग्राम नहर पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने भारी पुलिस बल लेकर छापेमारी की तथा 70अवैध कनेक्शन काटने का दावा विभागीय अधिकारियों ने किया। इसक
बावजूद पुनः गुरूग्राम नहर से व्यापक पैमाने पर पानी चोरी का सिलसिला जारी है । गुरूग्राम नहर में अवैध रूप से पानी चोरी करने के लिए बड़े - बड़े पाइप लगाए हुए हैं। इसके अलावा पानी चोरी करने के लिए डीजल इंजन व ट्रेक्टर तक लगा कर खुलेआम पानी चोरी की जा रही है। उल्लेखनीय है गुरूग्राम नहर से अब तक दस सालों में लगभग100 करोड़ रुपये मूल्य का पानी चोरी हो चुका है। चोरी करने वालों पर सिंचाई विभाग ने करोड़ों की पेनाल्टी भी लगाई हुई है। इसके बावजूद मछली पालन करने वाले तालाब मालिक पानी चोरी में लगे हुए हैं। इस बारे में बिघावली गांव के प्रकाश वीर एवं छांयसा गांव के रामेश्वर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल तक शिकायत की। इसके बाद सिंचाई विभाग ने छापेमारी की। इसके बावजूद पानी चोरी जारी है। इस बारे में सिंचाई विभाग के एसडीओ राजेश कुमार ने बताया कि नहरी पानी चोरी की सूचनाएं मिली हैं पुनः छापेमारी की जाएगी।
Comments