विवादित/ संप्रदायिक पोस्ट एवं अफवाहें फैलाने वालों के प्रति नूंह पुलिस का रहेगा कड़ा रुख, फेसबुक/सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने व अफवाह फैलाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा: वरुण सिंगला पुलि
अधीक्षक नूंह । सोनू वर्मा, खोजी एनसीआर --------- नूहं। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुये बतलाया कि गांव हथीन के वार्ड नं0 07 निवासी अनिल कौशिक पुत्र सरदार शर्मा ने थाना शहर नूंह को शिकायत दर्ज कराई थी कि नूपूर शर्मा पूर्व प्रवक्ता बीजेपी द्वारा अपने ज्ञान अनुसार मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु के बारे में अपने विचार प्रकट किये थे। नूपूर शर्मा द्वारा प्रकट किये गये विचारों के सम्बंध में दिनांक 12.06.2022 को अनाज मंडी नूंह में मुस्लिम समुदायों के लोगों द्वारा रोष प्रदर्शन किया गया था। रोष प्रदर्शन के दौरान आरोपी ईरशाद पुत्र समशु गांव सालाहेड़ी जिला नूंह द्वारा भारत टीवी के पत्रकार से वार्ता के दौरान ”जो भी व्यक्ति नूपूर शर्मा की जीभ काटकर लायेगा उसको मेरी व मेवात की तऱफ से 2 करोड रुपये दिये जायेगे” शब्द कहे थे। ईरशाद उपरोक्त ने अन्य लोगों के साथ मिलकर ऐसा कार्य करके दो समुदायों के लोगों के बीच शत्रुता बढाने व धार्मिक भावनाओं को आहत करने के साथ–2 सामंप्रदायिक दंगा व धार्मिक उन्माद बढ़ाने की नियत से दुषप्ररेण करते हुये नूपूर शर्मा को घोर उपहति कारित करने की धमकी दी है। जिस संबध में पुलिस ने शिकायतकर्ता की सूचना पर त्वरित संबंधित धाराओं के तहत थाना शहर नूंह में मामला दर्ज कर लिया। आगे जानकारी देते हुए ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वरुण सिंगला आईपीएस पुलिस अधीक्षक नूंह द्वारा आरोपी पर शीघ्र शिकंजा कसने हेतु प्रभावी दिशा-निर्देश दिए। जिनके तहत कार्य करते हुए साइबर तकनीकी की सहायता से अपराध जांच शाखा नूंह प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी ईरशाद उपरोक्त को लघु सचिवालय नूंह से धर दबोचने में विशेष सफलता प्राप्त की। मामले में किसी अन्य की संलिप्तता होने का खुलासा हेतु आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। वहीं पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला आईपीएस ने कहा कि फेसबुक/सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक एवं विवादित पोस्ट डालने वालों तथा अफवाह को फैलाने वालों के विरुद्ध नूंह पुलिस सख्त कड़ा रुख अपनाएगी । कानून से बड़ा कोई नहीं है ऐसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा ।
Comments