नपा के नवनिर्वाचित 15 पार्षदों का भी सोमवार को होगा शपथ ग्रहण । पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। फिरोजपुर झिरका नगर पालिका के भाजपा से नवनिर्वाचित चेयरमैन मनीष जैन व फिरोजपुर झिरका के 15 वार
्डो से नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम उपमंडल अधिकारी नागरिक (पीठासीन अधिकारी) रणबीर सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को 12:30 पर प्रशासनिक परिसर में होगा। यह जानकारी नगरपालिका सचिव सुनील रंगा ने दी। नपा सचिव सुनील रंगा ने बताया कि लगभग 22 जून को नगर पालिका चेयरमैन पद और पार्षद पद के उम्मीदवारों के नतीजे आने के बाद नगर पालिका चेयरमैन और पार्षदों की शपथ ग्रहण को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा नोटिफिकेशन जारी करने के बाद शुक्रवार को स्थानीय पीठासीन अधिकारी द्वारा जिला उपायुक्त से पत्राचार के माध्यम से जानकारी अवगत कराते हुए सोमवार 12:30 बजे फिरोजपुर झिरका उपमंडल अधिकारी नागरिक के कार्यालय में नगर पालिका प्रधान मनीष जैन और सभी निर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया गया है । यह जानकारी सभी नगर पालिका के नवनिर्वाचित पार्षदों को और प्रधान मनीष जैन को दे दी गई है। नगर पालिका चेयरमैन पद के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर लोगों की निगाहें टिकी हुई है: फिरोजपुर झिरका नगर पालिका में लंबे समय तक नपा की राजनीति करने वाले अर्जुन देव चावला ने लगभग 35 वर्षों तक नगरपालिका पर अपना प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शासन किया लेकिन पहली ही बार प्रदेश सरकार द्वारा सीधे नगर पालिका चेयरमैन पद का चुनाव कराए गए । जहां भारतीय जनता पार्टी ने अपनी टिकट युवा पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता मनीष जैन को दी । वही मनीष जैन ने पार्टी की टिकट को सार्थक करते हुए लगभग चार हजार मतों से फिरोजपुर झिरका नगर पालिका चेयरमैन पद की सीट जीतने में कामयाब रहे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी जय सिंह सैनी पूर्व नगरपालिका के प्रधान को हराया जबकि पूर्व प्रधान अर्जुन देव चावला तीसरे नंबर पर रहे । सोमवार 11 जुलाई को नगर पालिका के नवनियुक्त भाजपा के चेयरमैन मनीष जैन सहित नगर पालिका के 15 वार्डों के नगर पार्षद लेंगे शपथ : हसन मौहम्मद वार्ड नं 1 , अशोक गुर्जर वार्ड नं 2 , श्रीमती ज्योति सैनी वार्ड 3 , सुभाष चन्द वार्ड नं 4 , श्रीमती रेनू सैनी वार्ड नं ० 5, श्रीमती कविता रानी वार्ड नं 6 , विनोद कुमार वार्ड नं 7 , श्रीमती रेनू वार्ड नं 8 , योगेश कुमार वार्ड नं ० 9 , श्रीमती राज बत्रा वार्ड नं 10 , महेंद्र प्रसाद कौशिक प्रसाद वार्ड नं 11 , गौरव जैन वार्ड नं ० 12 , धर्मपाल वार्ड नं 13 , श्रीमती सोनिया वार्ड नं ० 14 , इलयास वार्ड नं ० 15 ।
Comments