होडल, डोरीलाल गोला भुलवाना-गढी रोड स्थित श्रीजी बृद्धा आश्रम के प्रांगण में शुक्रवार को नवनिर्वाचित चेयरमैन शीशपाल कड्डन के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आश्रम
में मौजूद लोगों ने नवनिर्वाचित चेयरमैन का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर वृद्धा आश्रम के संचालक होशियार ङ्क्षसह सहरावत व अन्य बुजुर्गों ने चेयरमैन के समक्ष वृद्धा आश्रम में व्याप्त पीने के पानी की समस्या को रखा जिसपर चेयरमैन ने उन्हें जल्द इस समस्या से निजात दिलाने का उन्हें आश्वासन दिया। श्रीजी बृद्धा आश्रम में आयोजित स्वागत समारोह के मौके पर नवनिर्वाचित चेयरमैन शीशपाल कड्डन ने कहा कि आसपास क्षेत्र में बस एक ही ऐसा बुजुर्गों का आशियाना है जहंा बुजुर्गों को पूरा मान-सम्मान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे अपने बुजुर्ग माता-पिता को घर से बाहर निकाल देता है उन्हें बृद्धा आश्रम ही सहारा देता है। इन बुजुर्गों के आर्शीवाद में बहुत शक्ति है इनके आर्शीबाद से इंसान के बंद रास्ते भी खुल जाते है और वह तरक्की की ऊंचाइयों तक पहुंचता है। कार्यक्रम के इस अवसर पर संचालक सहरावत ने चेयरमैन के समक्ष आश्रम का लेखा-झोखा भी प्रस्तुत किया। इसके अलावा चेयरमैन ने आश्रम में व्याप्त पीने के पानी की समस्या से जल्द निजात दिलाने का आश्वासन दिया। गोपाल साहुपुरिया, राजेंद्र प्रधान गढी, लच्छी राम, नितिन, खजान, लालाराम, बैध ज्ञानंद सरस्वती, हरिओम तिवारी, अधिवक्ता बहादुर, पप्पू ठेकेदार के अलावा अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।
Comments