खोजी एनसीआर / साहून खांन मेवाती इतिहास को किताबों की शक्ल मे ऊकैरने वाले महान लेखक जनाब सूरजभान भारद्वाज जी की मुख्य अतिथि के रूप मे गौरवमयी उपस्थिति रही। जनाब कामरेड़ डा.इन्द्रजीत सिंह जी,म
ेजर मनोज सहरावत जी (दर्वेश), विशिष्ट अतिथि ने भी अपने कीमती विचार रखे । वक्ताओं मे मेजर उसमान जी,डा.,रमजान चौधरी,आसिफ अली , जान मोहम्मद बीसरू, सतबीर सिंह जी व दीन मुहम्मद मामलीका मेडम ऊषा सरोहा जी और मति सविता सिंह जी ,प्रजापति जी तथा आज के मशहूर शायर जनाब निसार कोटिया ने अपने विचार खुलकर रखे और निसार शायर ने चौ. अब्दुल हई की जिन्दगी को अपनी बहतरीन शायरी मे उकेरते हुए मेवाती दौहो मे की गई प्रस्तुति सुनने लायक थी। प्रोग्राम बहुत सफल रहा। इस सफलता मे बहुत से लोगों का योगदान रहा है मैं भी सभी का बेहद शुक्रगुज़ार हूँ। अन्त मे अध्यक्ष सिद्दीक अहमद मेव ने पुरानी चली आ रही मांगों पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रस्ताव पेश किया और सभी उपस्थित हजरात ने हाथ उठा कर इस प्रस्ताव को मन्जूरी दी। प्रस्ताव निम्नलिखित थे :- 1. केन्द्रीय विद्यालय को सालाहेडी मे बनाया जाए या मेवात के केन्द्र मे बनाया जाए। जमीन देने को कैई पंचामत तैय्यार हैं। 2. मिलिटरी कैंन्टीन और सैनिक भवन का निर्माण जिला मुख्यालय पर कराया जाए। 3.मेवात मे खूनी रोड़ के नाम से मसहूर सड़क 248 -A को जल्द अज़ जल्द फौरलैन रोड़ बनाया जाए। 4. मेवात की पुरानी मांग कैन्द्रीय यूनिवर्सिटी को मेवात के केन्द्र मे जल्द बनाया जाए। 5. जिला मुख्यालय पर एक मेवात भवन बनाया जाए। 6. मेवात की चिर लम्बित मांग दिल्ली, सोहना,नूंह झिरका अलवर तक रैल लाईन जल्द बिछाई जाए। 7. कोटला लेक का विस्तार करके काम जल्द शुरू किया जाए। अन्त मे अध्यक्ष महोदय ने सभी आगन्तुकों का दिल की गहराई आभार जताया। आज का ये दिन मेवात के तमाम स्वतंत्रता सैनानियों के नाम रहा। आगे से हर साल मेवात के स्वतन्त्रता सेनानियों की याद मे हर साल 7 जुलाई को मेवाती स्वतंत्रता सेनानी दिवस मनाया जाएगा। इस प्रोग्राम को ओरगेनाईज़ करने वाली संस्था मेवात विकास सभा के साथ साथ, आल इन्डिया शहीदाने मेवात सभा, अखिल भारतीय किसान सभा थी। इस प्रोग्राम को कामयाब करने मे जनाब सलामुद्दीन प्रधान मेवात विकास सभा ,जनाब हाजी अल्ताफ हुसैन आली मेव , जनाब रागिब साकरस, जनाब कायम ठैकेदार , भाई मास्टर सफी मोहम्मद एंकर का बहुत बडा योगदान रहा। सीनियर साथी सरफुद्दीन रूपडाका,अखतर हुसैन चन्दैनी, हमारे बहुत ही कर्मठ साथी डा.इसलामुद्दीन टांई, सामाजिक सोच के साथी जनाब जयकम खान अल्वी चन्दैनी और बहुत से कर्मठ साथियों की इस प्रोग्राम मे उपस्थिति रही।
Comments