नूंह 8 जुलाई : उपायुक्त अजय कुमार ने नूंह ब्लॉक में स्थित एलिमेंट्री स्कूल मुरादबास में सोलर पावर स्कूल कॉम्प्लेक्स, डिजिटल लर्निंग एंड रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन शुक्रवार को किया। रिन्यू पाव
र व कायांतर फाउंडेशन के सहयोग से दी गई इन सुविधाओं का उद्घाटन करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों में गैर सरकारी संगठनों व सीएसआर पार्टनर का सहयोग सराहनीय है। विद्यालय परिसर में उत्पादित सोलर पावर का अतिरिक्त हिस्सा गांव में स्ट्रीट लाईट रूप में उपयोग में लाने की बात कही ताकि ग्रामवासी भी इसका लाभ उठा सके। विद्यालय प्रशासन व कायांतर फाउंडेशन यह सुनिश्चित करें कि डिजिटल लर्निंग एंड रिसोर्स सेंटर का लाभ स्कूल के समय व बाद में भी विद्यार्थियों को मिलता रहे। उपायुक्त अजय कुमार ने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपने सिलेबस को पूरी लगन के साथ पढ़े और खेलकूद व अन्य रचनात्मक गतिविधियों में प्रतिभाग करते हुए व्यक्तित्व का विकास करें, जीवन में जो लक्ष्य हासिल करें उसे हासिल करने के लिए यथासंभव शिक्षकों से जरूर मार्गदर्शन ले। इस मौके पर उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अभिभावकों से आह्वान किया कि वे बच्चों को रेगुलर स्कूल भेजे व विद्यालय परिसर में मौजूद सुविधाओं की सुरक्षा में स्कूल प्रशासन की मदद करे। अपने बच्चों को स्कूल के अलावा फ्री टाइम में भी डिजिटल लर्निंग व रिसोर्स सेंटर का लाभ लेने के प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर सीएमजीजीए राजू राम, ब्लॉक एडुकेशन ऑफिसर नूंह, रिन्यू पावर के प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार व कायांतर फाउंडेशन की टीम, स्कूल स्टाफ, स्टूडेंट्स व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Comments