जिला उपायुक्त को दिए कार्यवाही के निर्देश हथीन/माथुर : हथीन उपमंडल के गांव मलाई में करोडों रूपयों की सार्वजनिक भूमि पर हुए अवैध कब्जों के मामले को सीएम विंडो शिकायत एवं मोनिटरिंग सेल ने गंभ
रता से लेते हुए सम्बंधित प्रशासनिक सचिव से कार्यवाही करने को कहा है। प्रशासनिक सचिव ने इस मामले में सम्बंधित शिकायत पलवल के जिला उपायुक्त नरेश नरवाल के पास कार्यवाही के लिए भेज दी है। शिकायतकर्ता ने उक्त शिकायत 17 नवम्बर को की थी, परंतु आज तक कोई कार्यवाही शुरू नहीं हुई है। शिकायतकर्ता मोहम्मद शमीम ने बताया सीएम विंडो पर शिकायत 17 नवम्बर को दर्ज कराई थी। सीएम विंडो आफिस ने 10 दिसम्बर को उक्त शिकायत जिला उपायुक्त के पास भेज दी। इसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई। उल्लेखनीय है उक्त गांव में पंचायत भूमि, सार्वजनिक रास्तों एवं वक्फ बोर्ड की जमीन पर हुए अवैध कब्जों की शिकायत की गई थी। सीएम विंडो पोर्टल पर शिकायत स्टेटस में दर्ज है कि सम्बंधित शिकायत को समाधान हेतु सचिव के पास भेज दिया है। परंतु सचिव उक्त शिकायत पर कोई एक्शन नहीं ले रहा है।
Comments