बीडीपीओ की शिकायत पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज हथीन , माथुर : पुलिस ने हसीन के बीडीपीओ प्रवीण कुमार की शिकायत के आधार पर खेलों का गांव के 9 लोगों के खिलाफ पट्टे की जमीन को जबरदस्ती जोतने और बोने
े आरोप में केस दर्ज किया है। बीडीपीओ प्रवीण कुमार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि खिल्लूका ग्राम पंचायत की पट्टे की भूमि को खिल्लूका निवासी जान मोहम्मद , अब्बास , साहून , नसीर , रेहमू , कालू , अलीमुद्दीन , शहजाद और अमरू ने जबरदस्ती जोत लिया है उसकी बुवाई भी कर दी है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि विरोध करने पर उक्त आरोपियों ने गाली गलौज दी और जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी इंंस्पेक्टर जसवीर यादव ने बताया आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Comments