चिराग गोयल, फ़िरोज़पुर झिरका। : एसडीएम फिरोजपुर झिरका रणवीर सिंह ने व्यापार मण्डल दुकानदारों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने बारे अपील की व आमजन को भी सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना क
ने बारे प्रोत्साहित किया। एसडीएम ने कहा कि एक जुलाई से सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लाटिक के प्रयोग पर पूर्णतय प्रतिबंध लगा दिया गया है व उक्त बारे शहर में मुनादी भी करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करके कपडे के थेले का प्रयोग करे जिससे वातावरण में प्रदूषण नही फैलेगा। उन्होंने बताया कि बारिश के समय में सीवर लाईन व नालियों के ब्लोकेज होने का मुख्य कारण भी सिंगल यूज प्लास्टिक ही है जिसकी वजह से गन्दा पानी सडकों/गलियों मे आ जाता है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ चैकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। एसडीएम ने बीडीपीओ को निर्देश दिये कि वे गांवों मे मुनादी करवाकर लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने बारे जागरूक करें। उन्होंने बताया कि प्रशासन नेे सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों के नियमानुसार चालान करने भी आरम्भ कर दिये है, जिसके टीम गठित करके सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों के चालान किये जा चुके है। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक को लेकर चैकिंग अभियान जारी रहेगा।
Comments