कृषि यंत्रों पर अनुदान के सफल आवेदक 10 जुलाई तक करें बिल जमा

Khoji NCR
2022-07-07 11:07:14

बिल के दस्तावेज उपलब्ध करवाने के बाद ही मिल सकेगा अनुदान नूंह, 7 जुलाई : सरकार की योजना के तहत कृषि यंत्रों की खरीद के लिए कागजात जमा करवाकर परमिट लेने वाले किसान कृषि यंत्र की खरीद का बिल व अन्य

जरूरी दस्तावेज 10 जुलाई तक सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। बिल जमा करवाने के बाद ही अनुदान को लेकर आगामी कार्यवाही शुरू की जा सकेगी। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. प्रताप सभ्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में वर्ष 2022-23 के लिए एसएमएएम व अन्य स्कीमों के अंतर्गत अनुदान पर कृषि यंत्रो के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिन पात्र किसानों ने सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय में सभी कागजात जमा करवाकर परमिट प्राप्त कर लिया है, वे सरकार द्वारा अनुमोदित निर्माताओं से कृषि यंत्र खरीद कर उनके बिल, ई-वे बिल, मशीन के साथ फोटो (जीपीएस लोकेशन के साथ) 10 जुलाई तक सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय में जमा करवाएं ताकि अनुदान बारे आगामी कार्यवाही की जा सके।

Comments


Upcoming News