नूंह 7 जुलाई : उपायुक्त अजय कुमार ने वीरवार को जिला सचिवालय में जिले में कौशल विकास को लेकर आईटीआई व हरियाणा कौशल विकास के माध्यम से चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की। उपायुक्त अजय कुमार न
निर्देश दिए कि लक्षित युवा वर्ग को कौशल विकास के क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाए गए विभिन्न कोर्सो का पूरा लाभ देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रगति का डेटा संबंधित पोर्टल पर समय पर अपलोड करें ताकि नीति आयोग को सही समय पर जिला के प्रयासों की जानकारी मिलती रहे। बैठक में बताया गया कि आकांक्षी जिला में कौशल विकास व वित्त समावेश में जिले के डेल्टा रैकिंग 48 है। इसके सुधार के लिए डीसी ने नगराधीश को मॉनटिरिंग करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि जिले में जो शॉट टर्म के कोर्स को जल्द से जल्द पूरा करें तथा इसके लिए और अधिक टे्रड लाए ताकि युवाओं को इसका लाभ मिल सके। बैठक में नगराधीश रणवीर सिंह, आईटीआई के प्रधानचार्य सुधीर कुमार, सीएमजीजीए राजूराम, एचएसडीएम से नवीन, एचएसआरएलएम के डीपीएम असरी, सीएससी मैनेजर मौ. आरिफ भी मौजूद रहे।
Comments