खोजी/नीलम कौर कालका। पेड़-पौधों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है, यह न केवल हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं बल्कि प्राकृतिक जल फिल्टर का काम भी करता है। यह शब्द नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी निश
शर्मा ने पौधारोपण के दौरान कहे, जोकि बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में उपस्थित थी। प्रकृति को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से नगर परिषद कालका में पौधारोपण किया गया।। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित निश्चिंत शर्मा ने कहा कि अगर धरती को बचाना है तो हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने होंगे। पेड़-पौधे अपने जीवन काल में हमें देते ही देते हैं इसके बदले में हम से लेते कुछ भी नहीं। यह सुंदर धरा हमारे आने वाली पीढ़ियों के लिए बची रहे, इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे और ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने होंगे। निशा शर्मा ने उपस्थितजनों से कहा कि हमें अपने परिवार के सदस्यों के जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी करनी आवश्यक है। इस अवसर पर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, एमई दर्शन लाल के अलावा निश्चिंत शर्मा, राजा वर्मा, राकेश, गोल्डी बाल्मीकि, नरेश धीमान, संजय लोहट, सोनू, राज कुमार, रागिनी, मदन मोहन, कंचन, रजनी, हरजीत आदि उपस्थित थे।
Comments