होडल, डोरीलाल गोला नेशनल हाईवे बाबरी मोड़ के समीप पूर्व विधायक रामरतन ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा
हसनपुर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए घोषणा की थी की होडल में अग्रसेन पार्क और बस स्टैंड को बहाल कर दूसरी जगह बस स्टैंड बनाने की घोषणा की थी, लेकिन अभी दोनों घोषणा में से एक भी घोषणा पर कोई अमल नहीं हुआ है जिससे वे होडल की जनता में भारी रोष देखने को मिल रहा है। पूर्व विधायक ने कहा की वह होडल की जनता की मांग को लेकर आवाज उठाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर आगामी 3 महीने तक होडल बस स्टैंड बहाल करके दूसरी जगह नहीं बनाया गया और अग्रसेन पार्क नहीं बना तो वह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे और जब तक होडल जनता की मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक वह धरना प्रदर्शन पर बैठे रहेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर विकास के लिए पैसे देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं , लेकिन यहां के अधिकारी विकास को अमलीजामा नहीं पहना रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि या तो विभागीय अधिकारी होडल के विकास के लिए सीएम द्वारा की घोषणाओं को पूरा करें अन्यथा खामियाजा भुगतने को तैयार रहे। इस मौके पर उनके साथ मानसिंह मित्रोल, धर्मपाल मेंबर, प्रकाश गोयल, उदल, उप प्रधान दीपक वैष्णव, सुखराम मेंबर, आदि उनके साथ मौजूद थे।
Comments