हथीन , माथुर : हथीन थाना क्षेत्र की विवाहिता को अधिक दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने देवर पर दुष्कर्म का भी आरोप लगाया है। हथीन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू
कर दी है। जांच अधिकारी एएसआई बाला ने बताया कि हथीन के गांव की युवती की शादी इस्लामी रीतिरिवाजों के अनुसार 30 नवम्बर 2014 को इलाके के एक गांव के ट्रक ड्राइवर के साथ हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि ससुराल वाले बुलेट मोटरसाइकिल एवं एक लाख रुपए मांग रहे थे।मायके वाले दहेज की अधिक मांग पूरी नहींं कर पाए। पीड़िता का आरोप है कि पति जोकि ट्रक ड्राइवर है। अधिकतर समय बाहर रहता है। इसका लाभ उठाकर उसके देवर ने कई बार दुष्कर्म किया। इसकी शिकायत पति को भी की गई।इसको बावजूद पति ने इस मामले को गम्भीरता से नही लिया। उसका आरोप है ससुराल वाले उसको प्रताड़ित करते रहे। एक दिन जबरन गाड़ी में बैठाकर उसके मायके के गांव के निकट छोड़ गए।इसके बाद मायके के गांव में एक मौत हो गई। उसके शोक में उसका पति आया। मायके वालों ने पीड़िता को ले जाने की बात कही। पति उत्तेजित हो गया । पति ने मायके वालों के सामने उसको तीन बार तलाक तलाक बोलकर तलाक दे दिया।जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
Comments