ग्रामीणों ने महापंचायत कर टोल अधिकारियों व एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Khoji NCR
2022-07-04 11:44:28

होडल, डोरीलाल गोला हरियाण-यूपी सीमा करमन बॉर्डर स्थित नवनिर्मित टोल प्लाजा को लेकर सोमवार को आसपास के ग्रामीणों व उत्तरप्रदेश के किसान नेताओं ने गांव करमन के बडे मंदिर के प्रांगण में महापंच

ायत का आयोजन किया। महापंचायत में अहम बातों पर चर्चा करने के बाद ग्रामीणों ने करमन बॉर्डर टोल प्लाजा पर पहुंचकर टोल अधिकारियों व एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों को टोल अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वह उनकी मांगोंं को अपने आला अधिकारियों तक पहुंचाएंगे और उनकी मांगों को मनवाने का प्रयास करेंगे। ग्रामीणों की इस महापंचायत की अध्यक्षता गढी पट्टी निवासी मनोहर लाल ने की। कमरन बॉर्डर पर स्थित टोल प्लाजा की बढी दरों को लेकर ग्रामीणों व यूपी के किसान नेताओं ने गांव करमन के बडे मंदिर पर महापंचायत का आयोजन किया। महापंचायत की अध्यक्षता गढी पट्टी निवासी मा. मनोहर लाल ने की। इस महापंचायत में गांव भुलवाना, गढी पट्टी, हथाना, उमराला, कोटवन, खर्रोट, कोसीकलॉ, नवीपुर, होडल, खिटावटा के अलावा आसपास गांवों के सैकडों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। महापंचायत में वक्ताओं ने कहा कि गांव गदपुरी में स्थित टोल प्लाजा की तर्ज पर करमन बॉर्डर स्थित टोल प्लाजा पर भी आसपास गांवों के ग्रामीणों को समान सूविधाएं मिलनी चाहिए। इसके अलावा टोल के आसपास छह गांवों को टोल मुफ्त किया जाए। 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों के 315 के बजाय 200 रुपये के मासिक पास बनाए जाए। इसके अलावा नेशनल हाइवे करमन के चौराहे पर एक अंडर पास बनाया जाए जिससे की स्कूल में आने-जाने वाले वाहनों को टोल के कारण लगने वाले जाम में फसना ना पडे। महापंचायत में इन अहम मुद्दों पर चर्चा करने के बाद ग्रामीणों ने फैसला लिया कि वह पहले टोल-टैक्स व प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देकर अपनी मांगों को मनवाएंगे और अगर प्रशासन व टोल अधिकारियों ने उनकी मांगों को नहीं माना तो वह टोल-प्लाजा पर पहुंचकर शान्ति प्रिय धरना देगे। महापंचायत के समापन के बाद ग्रामीणों ने टोल-प्लाजा पर पहुंचकर सीनियर मैनेजर सहनवाज को टोल के आला अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा ग्रामीणों ने अपनी मांगों के संबंध में उपमंडल अधिकारी डा. चिनार चहल को भी ज्ञापन सौंपा। महापंचायत के इस मौके पर गोविन्द राम सरपंच भुलवाना, चंदन ङ्क्षसह, मनोहर लाल, हुकम सरपंच, जबल प्रधान हथाना, हरचरण, हिरालाल, भूरा प्रधान, कुलदीप, शेरङ्क्षसह, किसान मजदूर महासंघ से दीपक चौधरी के अलावा आसपास गांवों से सैकडों ग्रामीण व पदाधिकारी मौजूद थे।

Comments


Upcoming News