खोजी एनसीआर / साहून खांन पिछले 6 माह में अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने में कामयाब रही जिला नूंह पुलिस - नशा तस्करों, गौ तस्करों, वाहन चोरों, शराब तस्करों, इनामी बदमाशों, अवैध हथियार रखने वालों
अन्य संगीन वारदातों के मामलों में वांछित आरोपियों को पकड़ कर भेजा सलाखों के पीछे - अपराध करने वाले या तो अपराध छोड़े नहीं तो सख्ती से निपटेगी नूंह पुलिस - पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला आईपीएस के दिशा-निर्देश पर जिला नूंह पुलिस ने पिछले 6 माह में नशा तस्करों, गौ तस्करों, वाहन चोरों, शराब तस्करों, इनामी बदमाशों, अवैध हथियार रखने वालों व अन्य संगीन वारदातों के मामलों में वांछित अरापियों को गिरफ्तार करने व भारी मात्रा में बरामदगी करने में विशेष सफलता हासिल की है । 1. इनामी बदमाश:- पिछले 6 माह में वरुण सिंगला आईपीएस पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिला नूंह पुलिस के द्वारा 04 ईनामी बदमाश जिन पर 3 हजार से लेकर 4 हजार तक का ईनाम घोषित था को गिरफ्तार किया गया । 2. अवैध असला रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही :- इसके अतिरिक्त जिला नूंह पुलिस ने उनके द्वारा अवैध रूप से असला रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 32 अभियोग दर्ज करके 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया । जिनके कब्जा से 02 गन, 01 पिस्तौल, 42 देसी कट्टे, 44 जिंदा कारतूस बरामद किये है । 3. NDPS. ACT. के तहत कार्यवाही :- इसके अतिरिक्त NDPS. ACT. के तहत कार्यवाही करते हुये जिला नूंह पुलिस के द्वारा नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुये 22 अभियोग अंकित करके 26 आरोपी गिरफ्तार किए गये । इन आरोपियों से 2190.531 किलोग्राम गांजा पत्ती, 720 बोतल प्रतिबंधित सिरप, 161.55 ग्राम हेरोइन, 103.36 ग्राम स्मैक, 210.800 किलो ग्राम चुरा पोस्त व 18.460 किलो ग्राम डोडा बरामद किया गया । 4. आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही :- इसके अतिरिक्त आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जिला नूंह पुलिस के द्वारा अवैध रूप से शराब की तस्करी करने व बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 80 अभियोग दर्ज करके 72 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । जिनसे 8209 बोतल देशी शराब, 326 बोतल बीयर व 9790 अग्रेंजी शराब बोतल बरामद की गई है । 5. जुआ / सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही :- इसके अतिरिक्त जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जिला नूंह पुलिस के द्वारा जुआ व सट्टा खेलने / लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 105 अभियोग दर्ज करके 198 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । जिनसे 5,94,037 रुपये व अन्य सामान बरामद करके जब्त किया गया । 6. उदघोषित अपराधी व जमानत तर्क अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई :- इसके अतिरिक्त उदघोषित अपराधी वह जमानत तर्क अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये जिला नूंह पुलिस के द्वारा 35 उद्घघोषित अपराधी व 21 जमानत तर्क अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है । जिनके खिलाफ धारा 174-A, के तहत कार्यवाही करते हुये केस दर्ज किए गये । इनमें से काफी आरोपी लंबे समय से अदालत से गैर हाजिर चल रहे थे । 7. चोरी के वाहनों की बरामदगी :- इसके अतिरिक्त जिला नूंह पुलिस ने चोरी के 39 वाहनों को बरामद किया है । 8. गौ तस्करों के खिलाफ की गई कार्यवाही :- इसके अतिरिक्त HGS & GS ACT. के तहत कार्यवाही करते हुए जिला नूंह पुलिस के द्वारा गौ हत्या, व गौ -तस्करी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए 77 अभियोग अंकित करके 51 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं । इन आरोपियों से 942 किलोग्राम गौ मांस, 06 गाय की खाले, 313 गाय, 18 बैल/सांड, 37 बछड़े/ बछिया व गौ-तस्करी में प्रयोग किए गये 41 व्हीकलों को बरामद किया गया है । इसके अतिरिक्त करीब 8 करोड़ 90 लाख रुपये के (चोरी व लूट के) 150 LED, 64 मॉनीटर, 10 टैब, 6 मोबाईल फोन, 1294 लैपटॉपों को ट्रक सहित बरामद करने में सफलता हासिल की है । पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला आईपीएस के द्वारा जिला नूंह की आम जनता से अपील की गई है कि यदि उन्हें अपने इलाका में अवैध रूप से जुआ, सट्टा, गौकशी, नशा तस्करी, अवैध असला व अन्य किसी अपराध के बारे मे जानकारी मिलती है तो तुरंत संबधित थाना मे अथवा कट्रोल रुम नूंह को सुचित करे । अपने ईलाका मे अपराधों पर अंकुश लगाने मे पुलिस का सहयोग करे । सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा
Comments