सैनिक कैटीन के लिए उजीना गांव में अप्रूव्ल : नूंह 4 जुलाई : डीसी अजय कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि केन्द्रीय विद्यालय खोलने के लिए जिला में डिफ्ेंस पैरामीलटरी व केन्द्र सरकार के कर्
मचारियों की सूची तैयार करें ताकि नौरम पूरा होने पर केन्द्रीय विद्यालय खोला जा सके। उपायुक्त अजय कुमार सोमवार को जिला सचिवालय में संबधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। बैठक में डीडीपीओ राकेश मोर, डीईओ रामफल धनखड़, जिला सैनिक बोर्ड के सूबेदार ताराचंद यादव, बीडीपीओ विरेन्द्र सिंह, मनोज कुमार, सुरजीत सिंह, दिगम्बर सिंह, नंदलाल, एलडीएम पंकज सिन्हा भी मौजूद रहे। बैठक में बताया गया कि संगेल गांव में 10 एकड़ जमीन पर केन्द्रीय विद्यालय के प्रस्ताव दिया हुआ है। सैनिक कैटीन के लिए उजीना गांव में अप्रूव्ल मिल चुकी है। उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा कला परिषद भवन निर्माण के लिए इंडरी खंड के रेवासन गांव में चिन्हत की गई जमीन का ग्राम सभा में प्रस्ताव कर इसको आगे भेजना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने डीडीपीओ को निर्देश दिए कि पंचायत जमीन के पट्टïे छोड़ते समय पारदर्शिता रहे।
Comments