खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह। जिले के खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायतें कम नहीं हो रही है। स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से डिपो होल्डर ग्रामीणों के हकों पर डाका
मार रहे हैं। ऐसे ही एक मामला नूंह खंड के गांव मालब में सामने आया है। जिसमें ग्रामीणों द्वारा डिपो होल्डर जाहिद हुसैन की शिकायत करने व जांच में दोषी पाए जाने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। विभाग द्वारा बीते 12 अप्रैल को तत्काल प्रभाव से राशन सप्लाई बद की गई, लेकिन डिपो होल्डर अपने गांव में 18 अप्रैल को राशन बांटा। इसके पूर्व ग्रामीणों की शिकायत पर 25 नवंबर 2021 को विभाग ने राशन सप्लाई को बंद कर दिया। लेकिन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके 5 हजार का जुर्माना देकर सप्लाई फिर से बहाल करा ली। इसके अलावा चंडीगढ़ व नूंह उपायुक्त कार्यालय में भी डिपो होल्डर के खिलाफ जांच चल रही है। ग्रामीण शाहिद, रहमानी, रहीम, जुबैर, शौकीन व शमशू ने बताया कि उनके गांव में बीते दिनों से उक्त डिपो होल्डर की मनमानी जारी है ऐसे में तुरंत उक्त डिपो होल्डर के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने डिपो होल्डर जाहिद के खिलाफ अधिकारियों को दी शिकायत में बताया कि उक्त डिपो होल्डर ने 50 से 60 राशन कार्डों में फर्जी तरह से यूनिट बढ़ाए हुए है जिससे लगभग 20 क्विंटल अधिक मिलने वाले गेंहू राशन को हड़प रहा है। गांव में उनको कभी समय पर राशन नहीं दिया जाता है। शिकायतकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भ्रष्टाचार मुक्त हरियाणा का आपका सपना कभी साकार नहीं हो सकता, कार्ड धारकों की सरकार से अपील है कि डिपोधारक द्वारा कार्यालय के आदेशों की अवहेलना करने, गरीबों को राशन ना देने, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाले राशन को हड़पने, कार्ड धारकों से धोखे से अंगूठे लगवाने व विरोध करने पर कार्ड धारकों के साथ मारपीट करने, उनके साथ गाली-गलौज तथा अभद्र व्यवहार करने पर डिपो धारक जाहिद हुसैन का लाइसेंस रद्द किया जाए। क्या कहते हैं अधिकारी : इस बारे में जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अनिल कालरा ने कहा कि इस बारे में ग्रामीणों की शिकायत मिली है। जल्द ही जांच के बाद उक्त डिपो होल्डर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फोटो : मालब गांव में राशन आदि की समस्या को लेकर एकत्रित ग्रामीण।
Comments