नूंह यातायात पुलिस जिले में लोगों की सुरक्षा के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है।

Khoji NCR
2022-07-02 12:40:19

खोजी एनसीआर / साहून खांन सरकार द्वारा 112 हेल्पलाइन नंबर के बारे में लोगों को अधिक से अधिक ज्ञान हो इस बात को ध्यान में रखते हुए जिला यातायात पुलिस ने शुक्रवार व शनिवार को जिले के रोजका, नूंह, पि

गवां व बडक़ली चौक पर वाहनों में 112 नंबर हेल्पलाइन के स्टीकर लगाए। ताकि वाहनों में यात्रा करने वाले लोगों को भी हेल्पलाइन के बारे में जानकारी मिल सके। इस मौके पर जिला यातायात प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस कप्तान वरूण सिंगला के निर्देशानुसार हर नागरिक की सुरक्षा करना पुलिस का दायित्व है। हर नागरिक को 112 हेल्प लाइन नंबर के बारे में जानकारी मिले इसी बात को ध्यान मे रखते हुए निजी व सार्वजनिक वाहनों पर 112 हेल्पलाइन नंबर के स्टीकर वाहनों में चिपकाएं है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह हेल्पलाइन के माध्यम से किसी भी समय पुलिस ने त्वरित हैल्प ले सकते हैं। इसके लिए पूरी मुस्तैदी के साथ पुलिस कार्य कर रही है। इस दौरान उनके साथ मुख्य रूप से एसपीओ अख्तर हुसैन, संजय कुमार, अजय व नवीन कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News