तुमसरा टोल बंद कर करमन बॉर्डर पर शुरू, होडल व पलवल के लोगों ने ली राहत कर सांस

Khoji NCR
2022-07-02 10:51:29

होडल, डोरीलाल गोला नेशनल हाइवे करमन बॉर्डर के निकट स्थित नवनिर्मित टोल प्लाजा को शुक्रवार सांय से शुरू कर दिया गया जबकि तुमसरा के पास स्थित टोल को बन्द कर दिया गया है। तुमसरा के पास बने टोल के

बंद होने से पलवल व होडल के लोगों को जहां जाम की समस्या से राहत मिलेगी वहीं टोल-टैक्स पर वसूले जाने वाले टैक्स से भी छुटकारा मिलेगा। टोल-टैक्स के आसपास 20 किलोमीटर की परधी में बनने वाले टोल पास के शुल्क पर सामाजिक व राजनैतिक, किसान मजदूर महासंघ ने रोष प्रकट किया है। हरियाणा-यूपी सीमा से सटे करमन बॉर्डर पर बने नवनिर्मित टोल-टैक्स को शुक्रवार को शुरू कर दिया गया। पहले जो तुमसरा पर टोल स्थित था उस टोल को 31 जून को बंद करके एक जुलाई से इस करमन बॉर्डर स्थित टोल को शुरू कर दिया गया है। तुमसरा टोल पर कार्यरत कर्मचारियों की तैनात बॉर्डर स्थित टोल पर की गई है। करमन बॉर्डर स्थित टोल प्रबंधक भूपेश त्यागी ने जानकारी में बताया कि इस टोल के आसपास 20 किलोमीटर की परधी में स्थित गांवों के वाहनों के लिए विशेष छुट करते हुए मासिक टोल पास की राशि 315 रुपये रखी गई है। आसपास 20 किलोमीटर परधी के अंदर वाहनों के लिए टोल पास की मासिक राशि 315 रुपये जारी होते ही ग्रामीणों व विभिन्न संगठनों में आक्रोश फैल गया। आसपास के ग्रामीण कुलदीप, अनिल, गांव कोटवन निवासी लल्लू, गांव हताना निवासी जीतू के अलावा अन्य ग्रामीणों को कहना है कि टोल के लिए ली जाने वाली राशि में हरियाणा व यूपी में काफी अंतर है वहीं राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष दीपक चौधरी ने कहा कि यह भेदभाव कतई भी सहन नहीं किया जाएगा और इस भेदभाव के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा। वहीं तुमसरा के निकट स्थित टोल बंद होने से पलवल व होडल के लोगों ने राहत की सांस ली है। होडल व पलवल के बीच की तीस किलोमीटर की दूरी को तय करने के लिए वाहन चालकों को एक तरफ से 110 व दोनों ओर से 155 रुपये का टोल देना पडता था। इसके अलावा टोल पर वाहनों के लगने वाले जाम के कारण भी उन्हें अपने गंत्वय स्थानों पर पहुंचने में देरी हो जाती थी।

Comments


Upcoming News