नई दिल्ली। भारत ने देश के करोड़ों लोगों को स्वच्छ शौचालय प्रदान करके अद्वितीय उपलब्धि हासिल की है। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व शौचालय दिवस पर कही है। वर्ल्ड टॉयलेट डे सभी के लि
ए सुरक्षित स्वच्छता सुलभ बनाने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व स्तर पर मनाया जाता है। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा चलाए गए 'स्वच्छ भारत' कार्यक्रम के तहत शौचालयों का निर्माण गरिमा के साथ महिलाओं समेत सभी के लिए जबरदस्त स्वास्थ्य लाभ लेकर आया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'विश्व शौचालय दिवस पर, भारत #Toilet4All के अपने संकल्प को मजबूत करता है। पिछले कुछ वर्षों में करोड़ों भारतीयों को स्वच्छ शौचालय प्रदान करने की एक अनूठी उपलब्धि मिली है। इससे सभी को स्वास्थ्य लाभ मिला है विशेष रूप से हमारी नारी शक्ति को।'
Comments