अग्निपथ योजना बंद करे केन्द्र सरकार : माजरा।

Khoji NCR
2022-07-02 09:46:58

खोजी/सुभाष कोहली कालका। कालका में मिशन एकता पार्टी के प्रवक्ता कृष्ण माजरा, पार्टी महासचिव कृष्णा राणा के निवास स्थान पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने ने कहा कि अग्निपथ योजना हमें किसी भी सूरत म

ं नहीं चाहिए, हमारी मांग है कि पुरानी भर्ती प्रक्रिया लागू की जाए। अग्निपथ योजना को रद्द किया जाए और सभी भर्तियों में 3 वर्ष की उम्र में छुट दी जाए। जिन युवाओं द्वारा अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए उन पर केस लगे है, वो रद्द किए जाएं और गिरफ्तार युवाओं को तुरंत छोड़ा जाएं। यदि सरकार युवाओं पर केस दर्ज वापिस नही लेती है, तो हमारी पार्टी रोड पर आने को मजबूर होगी। साथ ही माजरा ने युवाओं से अपील कि कोई भी युवा कानून हाथ में ना ले, कोई भी युवा सरकारी सम्पत्ति को नुकसान ना पहुंचाए। सरकार और प्रशासन यही चाहता है की ये आंदोलन खराब हो। कुछ असामाजिक तत्व हमारे बीच में भी आएंगे, उनकी पहचान करके उन्हें पुलिस को सौंपा जाएगा। युवा अनुशासन और शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करना जानता है। माजरा ने कहा कि हम मजबूती से लड़ेंगे और जीतेंगे। मिशन एकता पार्टी आपके साथ है, हम किसी भी सूरत में युवाओं का भविष्य खराब नही होने देंगे। आपकी लड़ाई मिशन एकता पार्टी रोड पर आकर लड़ेगी। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष बलजीत सिंह फौजी, सरदार कैप्टन सोहनलाल, सरदार सतबीर सिंह फौजी, सीताराम भारतीय, लखा सिंह आदि मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News