बरसाती पानी की निकासी को लेकर अधिकारी पूरी तरह रहे मुस्तैद:सुधा

Khoji NCR
2022-07-01 12:21:13

हुडा के अधिकारियों को दोनों डिस्पोजल पर लगातार मशीनों को चलाने के दिए निर्देश, पानी से प्रभावित करीब एक दर्जन स्थानों पर नजर रखे अधिकारी, पिछले सीजन के मुकाबले पानी निकासी के प्रबंधों में हु

सुधार, भारी बरसात के एक घंटे के अंदर हो गया निकासी का कार्य, विधायक सुभाष सुधा ने बरसाती पानी के प्रबंधों को लेकर फिर ली अधिकारियों की बैठक कुरुक्षेत्र ,1 जुलाई(सुदेश गोयल) : विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि विभिन्न विभागों के द्वारा पिछले सीजन के मुकाबले इस वर्ष बरसाती पानी की निकासी के लिए अच्छे प्रबंध किए है। इस बार मानसून की पहली भारी बरसात से प्रभावित क्षेत्रों में जमा हुए पानी की निकासी 1 घंटे के अंदर ही हो गई। इस विषय को अभी भी गंभीरता से लिया गया है और अधिकारियों को सख्त आदेश दिए गए है कि बरसात के पानी से प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत प्रभाव से पानी निकासी के प्रबंधों को पूरा किया जाए। इन सभी क्षेत्रों पर संबंधित विभाग के अधिकारी 24 घंटे नजर रखना सुनिश्चित करेंगे। इतना ही नहीं गांव बाहरी में डिस्पोजल से पानी की निकासी करने के लिए बिजली विभाग को तुरंत कनेक्शन जारी करने के लिए नप की तरफ से करीब 28 लाख रुपए की राशि भी जमा करवा दी गई है। विधायक सुभाष सुधा थानेसर शहर में पानी निकासी के प्रबंधों की समीक्षा को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने नगर परिषद, जन स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग के अधिकारियों से पानी निकासी के लिए किए गए प्रबंधों की फीडबैक ली। विधायक ने हुडा व नप के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाहरी मोहल्ला व हुडा के डिस्पोजल पर नियमित रूप से मोटर से पानी की निकासी करने के आदेश दिए। इन डिस्पोजल पर बरसातों के समय लगातार मोटर चलाकर पानी निकासी करवाने के निर्देश दिए। विधायक ने बरसात से प्रभावित जोगी बस्ती, बिरला मंदिर, गीता धाम, पैनोरमा, जाट धर्मशाला, नगरी वाली कुटिया, ज्योति नगर, अंबेडकर चौक, सिविल अस्पताल, दुःख भंजन कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रों में बरसाती पानी के निकासी के ओर पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पानी निकासी के प्रबंधों का लगातार जायजा लेंगे और नजर बनाए रखेंगे। अगर किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही पाई गई तो संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पानी निकासी के प्रबंधों को पूरा करने के लिए प्रस्ताव बनाने के भी निर्देश दिए है। इस मौके पर नप ईओ बलबीर सिंह, सचिव अजीत अरोड़ा, एक्सईन सुरेंद्र कुमार, नप अधिकारी केएल बठला सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Comments


Upcoming News