होडल, डोरीलाल गोला हरियाणा सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों पर होडल उपमंडल के सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को बहुत सारी स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है। यह जानकारी होडल एसएमओ डा. चरण गोपाल न
े दी। डा. चरण गोपाल ने बताया कि जो सुविधाएं जिला पलवल के सरकारी अस्पताल में मरीजों को दी जा रही हैं वहीं सुविधाएं होडल के सरकारी अस्पताल में भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सा अधिकारी ब्रहमदीप ने अपनी टीम के साथ बार-बार होडल अस्पताल का दौरा कर अस्पताल में व्याप्त खामियों को दूर कर मरीजों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में ऑपरेशन के साथ परिवार नियोजन, जच्चा-बच्चा एवं सामान्य सर्जरी भी की जा रही है। इसके अलावा अस्पताल में स्पेशलिस्ट की सूविधा जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग, नेत्र रोग, नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञों की भी मरीजों के लिए सुविधाएं हैं। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की भी सूविधा है जिसमें गर्भवती महिलाओं को प्रसूति में आने वाली समस्याओं को पहले ही जांचा जा सके। अस्पताल में नवजात शिशुओं के लिए एनबीएसयू की भी सूविधा दी जा रही है। अस्पताल में 50 बिस्तरों का पोर्टेबल अस्पताल भी बनाया हुआ है जिसमें कोविड-19 जैसी महामारियों का भी इलाज किया जाता है। इसके अलावा पीएम केयर योजना के तहत अस्पताल में एक हजार लीटर प्रति मिनट की दर से ऑक्सीजन बनाने की प्लांट स्थापित किया हुआ है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में उपमंडल स्तर शायद ही कोई ऐसा अस्पताल होगा जिसमें यह सभी सूविधाएं उपलब्ध हैं। एसएमओ डा. चरण गोपाल ने बताया कि सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की असूविधा ना हो इसका स्टॉफ व डाक्टर विशेष ध्यान दे रहे हैं।
Comments