बच्चों के सर्वांगीण विकास में बाल कल्याण परिषद कर रहा है सराहनीय कार्य : डीसी

Khoji NCR
2022-07-01 10:55:30

बाल भवन में हॉबी कक्षाओं के माध्यम से हो रहा बच्चों कि प्रतिभाओं का निखार : अजय कुमार नूंह 01 जुलाई : जिला बाल कल्याण परिषद नूंह में वीरवार सायं ग्रीष्मकालीन शिविर के समापन के समारोह मेंमुख्य अ

िथि उपायुक्त अजय कुमार ने शिरकत की। उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि बाल कल्याण परिषद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अच्छा कार्य कर रहा है और बच्चों की प्रतिभाओं के लिए मंच प्रदान कर रहा है और भविष्य में भी हॉबी कक्षाओं एवं अन्य सरकारी योजनाओं के माध्यम से बाल कल्याण के क्षेत्र में बाल कल्याण परिषद कार्य करता रहेगा। कार्यक्रम के तत्पश्चात मॉनसून की पहली बरसात में बाल भवन के प्रांगण में पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य समाजसेवी जीएस मलिक ने और कहा कि जिले में तीन बाल भवन सरकार ने बनवाए हैं जो कि सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त के आदेश अनुसार भविष्य में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर जिले के बच्चों को इसी तरह के मंच प्रदान करते रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पधारे नगर परिषद के नवनियुक्त चेयरमैन संजय मनोचा ने बच्चों के कार्यक्रम को देखकर बाल कल्याण परिषद की सराहना की।

Comments


Upcoming News