- तीसरे चरण में जिला में आयोजित किए गए अंत्योदय मेले

Khoji NCR
2022-07-01 10:49:34

अंत्योदय के दर्शन पर काम कर रही है सरकार- एडीसी - गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए उठाए कारगर कदम : डा. ढाका नूंह 01 जुलाई : अतिरिक्त उपायुक्त डा. सुभिता ढाका ने कहा है कि राज्य सरकार अंत्योदय

े दर्शन पर चलते हुए गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए अनेक कारगर कदम उठा रही है। इसी के मद्देनजर सरकार ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान अभियान चला रखा है। इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले आयोजित किए जा रहे हैं। अतिरिक्त उपायुक्त डा. सुभिता ढाका ने कहा कि तीसरे चरण में जिला नूंह में ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों के मेले आयोजित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन मेलों का मकसद यही है कि जिन परिवारों की सालाना आय एक लाख 80 हजार से कम है, उन्हें एक छत के नीचे सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करके उनकी आय को कम से कम एक लाख 80 हजार रूपए वार्षिक किया जाए। योजना के तहत राज्य सरकार ने ऐसे परिवार चिन्हित किए हैं, जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रूपए से कम है। ऐसे चयनित परिवारों को अंत्योदय मेलों में आमंत्रित किया जाता है। उन्हें अलग-अलग विभागों की योजनाओं की जानकारी मौके पर ही दी जाती है। चिन्हित परिवारों को उनकी रूचि के मुताबिक रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते हैं। विभिन्न योजनाओं के तहत उन्हें ऋण उपलब्ध करवाकर स्वरोजगार का मौका दिया जाता है। एडीसी ने शुक्रवार को डीआरडीए हॉल में आयोजित अंतोदय मेले का निरीक्षण कर रही थी। उन्होंने मेले में लगाई गई विभिन्न विभागों के स्टाल पर जाकर फीडबैक प्राप्त की। मेले में आए चिन्हित परिवारों के सदस्यों से भी बातचीत की। उन्होंने निर्देश दिए कि मेले में आए प्रत्येक लाभार्थी को संतुष्ट किया जाए और उनकी रूचि के मुताबिक योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि गरीब की मदद करना हमारी पुरानी संस्कृति है। उन्होंने कहा कि सरकार इसी उद्देश्य से काम कर रही है ताकि चिन्हित परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाकर मुख्यधारा में शामिल किया जा सके। फोटो कैप्शन : डीआरडीए हॉल नूंह में आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का निरीक्षण करती हुई एडीसी डा. सुभिता ढाका।

Comments


Upcoming News