योजना के तहत मिलता है 5 लाख रुपए प्रतिवर्ष स्वास्थ्य बीमा लाभ नूंह, 01 जुलाई : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान) गरीब परिवारों के लिए आर्थिक सहारा बनी है। इस योजना के तहत गरीब एवं असहाय परि
वारों को बीमारियों के नि:शुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना के तहत प्रति परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक का मुफ्त में स्वास्थ्य बीमा लाभ प्रदान किया जाता है। जरूरतमंद लोगों के लिए यह योजना काफी फायदेमंद साबित हो रही है। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर 2018 में असहाय परिवारों को बीमारियों का निशुल्क इलाज करने की सुविधा प्रदान करने के लिए यह योजना लागू की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान योजना को शुरू करके गरीब एवं असहाय परिवारों को राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि यह योजना पूर्णत: कैशलेस है, लाभार्थी व्यक्ति केवल अपना आयुष्मान भारत कार्ड दिखाकर ही पैनल पर लिए गए निजी अथवा सरकारी अस्पतालों में अपना मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी किसी भी अटल सेवा केंद्र पर जाकर अपने पहचान पत्र, राशन कार्ड दिखाकर बनवा सकता है। इसके लिए पैनल पर लिए गए निजी अस्पतालों तथा सरकारी अस्पतालों में भी यह कार्ड मुफ्त में बनवा सकते हैं। इस योजना की अनूठी विशेषता पोर्टेबिलिटी है यानी चाहे मरीज किसी भी राज्य का हो, वह किसी भी राज्य के पैनल पर लिए गए निजी अथवा सरकारी अस्पतालों में अपना मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। योजना के अंतर्गत जिला विभिन्न अस्पताल पैनल पर हैं। कोई भी लाभार्थी इन अस्पतालों में जाकर अपना आयुष्मान भारत कार्ड दिखाकर अप्रूव्ड पैकेजों पर इलाज करवा सकता है। आयुष्मान योजना के तहत सरकार द्वारा न सिर्फ मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है, बल्कि इलाज की गुणवत्ता पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है।
Comments