एबीटी ने तीन सरिया चोरों को गिरफ्तार कर किया लाखों का सरिया बरामद

Khoji NCR
2022-07-01 10:29:22

अदालत में पेश कर भेजा जेल हथीन/माथुर : हथीन एवीटी स्टाफ की टीम ने तीन सरिया चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का लाखों रुपए का सरिया और इस्तेमाल किया गया ट्रैक्टर ट्राली बरामद किए हैं। य

जानकारी देते हुए हथीन एवीटी स्टाफ के इंचार्ज सत्यवान सिंह ने बताया की हाईवे निर्माण साइट के सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने हथीन थाना में मुकदमा दर्ज कराया था की उत्तर प्रदेश के इटावा जिला अंतर्गत गांव द्रोणप्रताप जोकि साईट पर ठेकेदार है रात को खेडलीजीता वाली साईट से करीब 4 टन लोहे का सरिया चुराकर ट्रैक्टर में लोड करके ले जा रहा था। जिसे कि सिक्योरिटी ने पकड़ लिया। इस संदर्भ में सिक्योरिटी सुपरवाइजर ओमप्रकाश ने हथीन थाना में उक्त ठेकेदार के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। इस संदर्भ में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जांच हथीन एवीटी स्टाफ को सौंप दी थी। उन्होंने बताया कि हथीन एवीटी स्टाफ की टीम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन चोरों को खेड़ली जीता गांव से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है साथ ही साथ चोरों के कब्जे से चुराया गया सरिया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपए है और ट्रैक्टर ट्राली भी को बरामद कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों द्रोणप्रताप निवासी नंगला असरोई जिला इटावा उत्तरप्रदेश , आबिद निवासी उलेटा का नंगला और साहिल निवासी खेडलीजीता का मेडिकल परीक्षण कराकर शुक्रवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया। जहां से तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Comments


Upcoming News