एक संवाददाता, होडल अस्पताल संचालक व स्टॉफ द्वारा इलाज में लापरवाही बरतने व दवाईयों के ज्यादा रुपये वसूलने का विरोध करने वाले मरीज के परिजनों के साथ संचालक व स्टॉफ द्वारा मारपीट करने का मामल
प्रकाश में आया है। मारपीट की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। मरीज के परिजनों ने अस्पताल संचालक व स्टॉफ पर इलाज में लापरवाही कर बच्ची की हत्या करने व शराब के नशे में मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मरीज के परिजनों की शिकायत पर अस्पताल संचालक व स्टॉफ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। खबर लिखे जाने तक संचालक व स्टॉफ पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताए गए हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। होडल थाना प्रभारी अनूप ङ्क्षसह ने जानकारी में बताया कि गांव भुलवाना निवासी खेमचंद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसने अपनी भाभी सोनिया को बच्चे की डिलीवरी के लिए हसनपुर चौक के निकट स्थित सारथी अस्पताल में भर्ती करा दिया। डाक्टर ने सोनिया के परिजनों से कहा कि बगैर ऑप्रेशन के बच्चा हो जाएगा। उसने बताया कि कुछ देर बाद डाक्टरों ने हमसे आकर कहा कि बच्चा फस गया है, इसलिए ऑपरेशन करना पडेगा। उसने शिकायत में कहा कि डाक्टर ने ऑप्रेशन से पहले 15 हजार रुपये जमा करने की बात कही हमने 15 हजार रुपये जमा करा दिया। चार घंटे इंतजार करने के बाद डाक्टर ने हमसे कहा कि बच्ची मरी पैदा हुई है। हम मृतक बच्ची को लेकर अपने घर चले गए। शुक्रवार सांय सौरव, नारायण, राजन, गौरव, विनिश व सोनिया की मम्मी सुनीता अस्पताल के बाहर मेडीकल की दुकान पर मिल रही मंहगी दवाईयों को लेकर आपस में बात की और डाक्टर से हमने मेडीकल पर मिल रही मंहगी दवाइयों की कहने लगे। उसने बताया कि अस्पताल के डाक्टर व स्टॉफ ने शराब पी हुई थी। मंहगी दवाईयों की बात सूनते ही डा. सोमदत्त, डा. हेमदत्त व अन्य स्टॉफ लाठी-डंडों से हमारे उपर हमला कर दिया। उसने बताया कि डाक्टर व स्टॉफ ने मरीज के परिजनों से 35सौ रुपये की नगदी लूट ली और उनके साथ मारपीट शरू कर दी। मारपीट की सूचना मिलते ही होडल थाना प्रभारी अनूप ङ्क्षसह पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडित की शिकायत पर अस्पताल संचालक व स्टॉफ के खिलाफ इलाज में लापरवाही बरतने व मरीज के परिजनों के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल संचालक व स्टॉफ की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
Comments