नगर निकाय चुनाव को लेकर नूंह प्रभारी दलबीर धनकड ने की जेजेपी नेताओं के साथ बैठक

Khoji NCR
2022-05-07 11:00:29

आगामी शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में जीत के लिए मजबूत कैंडिडेट का करेंगे चयन: प्रभारी दलबीर धनखड़ चयन प्रक्रिया हेतु नूंह के प्रमुख जेजेपी नेतागण से मीटिंग कर किया विचार-विमर्श खोजी एनसीआर /

ाहून खांन शहरी स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर नगरपरिषद और नगरपालिका चुनावों के लिए जेजेपी पार्टी द्वारा तैयारिया शुरू कर दी गई है। आगामी रणनीति तैयार करने के लिए राष्ट्रीय प्रचार सचिव व नूंह प्रभारी दलबीर धनखड़ की उपस्थिति में शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक जिला जेजेपी कार्यालय,नूंह में की गई। प्रभारी दलबीर धनखड़ ने कहा कि जेजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने जो जिम्मेदारी लगाई है,उसके अनुसार नूंह के पार्टी नेता व पदाधिकारियों से विचार-विमर्श कर शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए कैंडिडेट का नाम लिए जाने है। मजबूत और संघर्षशील प्रत्याशियों के नाम की एक लिस्ट बनाई जाएगी। जिसमें बढ़िया व जिताऊ प्रत्याशियों का चयन किया जाना है। जिससे मेवात में पार्टी को और अधिक मजबूती मिले। यह लिस्ट जेजेपी सुप्रीमो डॉक्टर अजय सिंह चौटाला व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह को भेजी जाएगी। इन चुनावों को गठबंधन के साथ लड़ने व सीट बंटवारे की निर्णय भी जेजेपी आलाकमान लेगी। नूंह पार्टी बैठक में जेजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बदरुद्दीन,प्रदेश सचिव तैयब हुसैन घासेडिया,युवा प्रदेश उपाध्यक्ष नसिर हुसैन व हल्का प्रधान आस मौहम्मद ने कहा कि इन चुनावों में साफ व स्वच्छ छवि वाले ईमानदार व कर्मठ प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा।जिससे आगामी चुनावों में जीत सुनिश्चित हो सके। जेजेपी पार्टी की नीतियां को भी जन-जन तक पहुंचया जा सके। जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि बैठक मे जेजेपी प्रदेश कोषाध्यक्ष सतबीर लाखड़ा,पूर्व पार्षद गणेश दास अरोड़ा, पूर्व जिला अल्पसंख्यक प्रधान सिराजुद्दीन सिराज,जिला उपाध्यक्ष नियाजू वीरशिका,मनोज अरोड़ा, रोहित, राजू कटारिया,जगदीश हसीजा, प्रदेश सचिव डॉक्टर जावेद,जमील ठेकेदार सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News