इलाके के कुछ गांव में गौ तस्करी का कार्य करने वाले लोगों के कारण आपसी भाईचारा खराब हो रहा

Khoji NCR
2022-05-07 10:57:17

मेवात क्षेत्र के गांव में गलत कार्य करने वाले लोगों का किसी भी प्रकार का कोई साथ नहीं दिया जाएगा। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। मेवात का भाईचारा सदा से कायम है और कायम रहेगा। इस भाईचारे

को किसी भी सूरत में खराब नहीं होने देंगे उक्त बातें फिरोजपुर झिरका से विधायक मामन खान इंजीनियर ने कहीं उन्होंने कहा कि कुछ बाहर के लोग मेवात इलाके के भाईचारे को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं, ऐसा कतई नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह सभी धर्मों का आदर करते हैं। मेवात इलाके में सभी बिरादरी के लोग मिल जुल कर रहते हैं । हमें एक दूसरे की धर्म का आदर करना चाहिए यही इस्लाम शिक्षा देता है। उन्होंने कहा कि इलाके के कुछ गांव में गौ तस्करी का कार्य करने वाले लोगों के कारण आपसी भाईचारा खराब हो रहा है। ऐसे गलत कार्य करने वाले लोगों के साथ हम कतई नहीं है। प्रशासन और सरकार ऐसे लोगों से सख्ती से निपटे, हमें कोई एतराज नहीं है। गौ तस्करी के कार्य करने वालों के पूरी तरह हम सख्त खिलाफ हैं। ऐसे गलत कार्य करने वालों के लोगों के साथ ना तो पहले कभी हम थे और ना कभी हम आगे रहेंगे । मामन खान ने कहा कि गांव में गौ तस्करी करने वाले लोगों का विरोध भी हम करेंगे, जल्दी आगामी दिनों में एक पंचायत कर आपसी भाईचारे को बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ जो गलत काम करते हैं। सख्त कदम पंचायत द्वारा उठाए जाएंगे। इस बार की होने वाली पंचायत में गोकशी और गौ तस्करी का मुद्दा भी अहम रहेगा।

Comments


Upcoming News