खोजी/सुभाष कोहली कालका/पंचकूला। पंचकूला के वार्ड नंबर 4 की पार्षद सोनिया सूद ने हरियाणा सरकार की महत्वकांक्षी योजना ई-अधीगम के तहत रायपुररानी खण्ड के गांव रेहना में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्
यमिक विद्यालय के 56 विद्यार्थियों और शिक्षकों को पर्सनलाईजड एडैप्टिव लर्निंग (पीएएल) साफ्टवेयर से सुसर्जित टैबलेट प्रतिदिन 2जीबी डेटा के साथ निशुल्क वितरित किये। इस अवसर पर नगराधीश गौरव चैहान भी उपस्थित थे। इस मौके पर अपने संबोधन में सोनिया सूद ने कहा कि यह टैबलेट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम आने वाले समय पर शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ उठा कर शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करेंगे। इस योजना के तहत निशुल्क टैब के साथ-साथ विद्यार्थियों को 2 जीबी डाटा भी उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिसका खर्च भी राज्य सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविश्य की कामना की। इस अवसर पर कूलभूषण, डिप्टी डीईओ रेखा, प्रधानाचार्य कृशन अली, मदन धिमान, विजय कश्यप, रवि भूषण, उमेश बंसल, रविंदर (मौली), रामपाल भी उपस्थित थे।
Comments