लाभार्थी किसान अपने बैंक खाता को आधार से जरूर लिंक कराएं

Khoji NCR
2022-05-06 11:34:59

नूंह, 06 मई : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत किसानों को अपना बैंक खाता अपने आधार कार्ड से लिंक करवाना आवश्यक है, अन्यथा उनकी अगली आने वाली किस्त रूक सकती है। यह बात कृषि एवं

किसान कल्याण विभाग नूंह के किसान सम्मान निधि योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. अजय तोमर ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दो हजार रूपये की पेंशन राशि हर चार माह के अंतराल पर दी जाती है। अभी सरकार की ओर से 11वीं किस्त जारी की जाने वाली है। उन्होंने बताया कि जिले कुछ किसान जिन्होंने इस योजना के तहत अपना पंजीकरण करवाया हुआ है, उन्होंने अपना बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया हुआ है या उनके संयुक्त खाता है। ऐसे में प्रत्येक लाभार्थी के लिए आवश्यक है कि वह अपना बैंक खाता अलग से खुलवाए तथा सभी केवाईसी के साथ-साथ बैंक खाते को आधार नंबर से अवश्य लिंक करवाए ताकि किस्त राशि खाता में आने में कोई दिक्कत न हो। आधार से लिंक न होने वाले खातों में यह राशि आने से रूक सकती है। इसलिए किसानों को तुरंत इस तरफ ध्यान देना चाहिए।

Comments


Upcoming News