एनरोलमैंट सूची डाउनलोड करने के लिए जमा कराने होंगे दो सौ रुपए नूंह, 6 मई : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्डं भिवानी से सभी स्थाई/अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय एवं संस्कृत विद्यापीठ/गुरूकुल क
्षा 9वीं व 11वीं की एनरोलमैंट सूची 4 मई से 19 मई, 2022 तक डाउनलोड कर सकते हैं। उपायुक्त अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से सभी स्थाई/अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय एवं संस्कृत विद्यापीठ/गुरूकुल के मुखिया 4 मई से 19 मई, 2022 तक कक्षा 9वीं व 11वीं की एनरोलमैंट सूची बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट 222.ड्ढह्यद्गद्ध.शह्म्द्द.द्बठ्ठ पर दिए गए लिंक पर विद्यालय पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद विद्यालय एवं संस्कृत विद्यापीठों/गुरूकुल की मांग अनुसार 200 रूपये प्रति सूची जमा करवाने उपरान्त ही डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त यदि किसी विद्यालय द्वारा डाउनलोड की गई एनरोलमैंट सूची में दिए गए विवरणों में कोई शुद्धि करवाई जानी है, तो सम्बन्धित विद्यालय एवं संस्कृत विद्यापीठ/गुरूकुल 31 मई, 2022 तक व्यक्तिगत तौर पर रिकार्ड सहित 300 रूपये प्रति शुद्धि शुल्क के साथ ऑफ लाईन शुद्धि करवा सकते हैं।
Comments