प्रभारी सी0पी0 स्टाफ पुन्हाना निरीक्षक तरुण दहिया के नेतृत्व में गठित टीम ने गौ तस्करों पर कार्यवाही करते हुये काफी दिनों से गौकसी के मामले में फरार चल रहे दो गऊ तस्करों को गिरफ्तार करके जेल भेजा

Khoji NCR
2022-05-06 09:56:24

खोजी एनसीआर / साहून खांन गौ तस्करी व गौकसी के अपराधों पर नकेल कसती हुई नूंह पुलिस ने पुलिस अधीक्षक नूंह के कुशल-मार्ग दर्शन व प्रभारी सी0पी0 स्टाफ पुन्हाना निरीक्षक तरुण दहिया के नेतृत्व में

गठित टीम ने दिनांक 10.01.2022 से गौकसी के मामले में फरार चल रहे आरोपी सहिद व साकिर निवासियान बिछौर को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार करके जेल भेजा बता दे कि दिनांक 10.01.2022 को प्रधान सिपाही प्रवीण सी0पी0 स्टाफ पुन्हाना अपनी टीम के साथ गस्त पर बिसरु मोड पुन्हाना मौजूद था । उसी समय गुप्त सूचना मिली की सहिद पुत्र अली जान तथा उसके लडके साबिर व साकिर निवासियान बिसरु जिला नूंह मिलकर अपने घर में गौकसी कर रहे है । जिस सूचना पर दबिश देकर मौका से 300 किलोग्राम गाय मांस व गाय के कटे पैर-मुंह और अन्य सामान को बरामद करके कब्जा पुलिस में लिया । उपरोक्त आरोपियान मौका से आबादी देह का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हुये । जिनकी पहचान की गई । जिस संबन्ध में थाना बिछौर में संबन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज रजिस्टर किया गया । आज दिनांक 06.05.2022 को गुप्त सूचना के आधार पर उप-निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी सहिद पुत्र अली जान व साकिर पुत्र सहिद निवासियान बिछौर को गिरफ्तार करके गहनता से पूछताछ की । बाद पूछताछ उपरोक्त दोनो आरोपियों को आज पेश अदालत करके जेल भेजा गया । पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला ने कहा कि गौ तस्करों व गौकसी करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है । गौ-तस्करी व गौकसी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जायेगा । गौ-तस्करी /गौकसी व किसी भी प्रकार के अपराध करने वालो की सूचना संबन्धित प्रबन्धक थाना, उप-पुलिस अधीक्षक व मेरे मोबाईल नं0 8930900220 पर दे । सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा ।

Comments


Upcoming News