सरकार ने एलपीजी सिलेंडर में बढ़ोतरी कर महंगाई की मार झेल रही जनता को एक और दिया झटका : शैलजा ठाकुर।

Khoji NCR
2022-05-06 09:53:37

खोजी/नीलम कौर कालका। शिवसेना हिंद की राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला विंग) शैलजा ठाकुर ने कहा कि सरकार ने महंगाई की मार झेल रही जनता को एक और झटका दिया है। नई दरों के लागू होने के बाद कोलकाता में कॉमर

शियल गैस सिलेंडर के दाम सबसे ज्यादा 104 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, वहीं दिल्ली में यह 102 रुपये है। कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,455 हो गई है। महंगाई की मार झेल रही जनता को एक और झटका लगा है। देश में 1 मई से एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए है। एलपीजी सिलेंडर के दाम में 104 रुपये का इजाफा हुआ है। यह बढ़ोतरी घरेलू गैस सिलेंडरों पर लागू नहीं की गई है। यह कीमतें कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के लिए बढ़ाई गई है। दिल्ली मे अब 19 किग्रा वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम बढ़कर 2,355 रुपये प्रति सिलेंडर पहुंच गया है। इससे पहले पिछले महीने 1 अप्रैल को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 268.50 रुपये बढ़ाए गए। मुंबई में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 102 का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही मुंबई में अब कमर्शिलस सिलेंडर 2307 रुपये बिकने लगा है, इससे पहले इसकी कीमत 2205 रुपये थी। उन्होंने कहा कि आम आदमी बेहद परेशान है, वह बार-बार कीमतें बढ़ने से आम आदमी को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। महंगाई के कारण दिनचर्या रोजगार करने वाले आम नागरिक के जीवन पर भी असर पड़ेगा और उनकी परेशानी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण आम लोगों के जीवन पर भारी असर पड़ेगा। सरकार लोगों पर लगातार आर्थिक बोझ डाल रही है जबकि मंदी के दौर में आम आदमी की इनकम सिमटती जा रही है, वहां सरकार कोई राहत नहीं दे रही है

Comments


Upcoming News