तावडू, : सामाजिक संस्था युवा एकता टीम के सदस्यों ने उपमंडल के कालरपुरी के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के छात्र नीरज कुमार को विज्ञानं एवं प्रोद्योगिकी विभाग नई दिल्ली द्वारा आयोजित इंस्पायर्
अवार्ड मिलने पर छात्र सहित विद्यालय के स्टाफ को पुष्पमाला व प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया। संस्था संयोजक नीरज रामपाल ने बताया छात्र नीरज कुमार के पिता राजपाल 1 प्राइवेट कंपनी मे नौकरी करते हैं। छात्र की इस उपलब्धि में शिक्षकों के सराहनीय सहयोग को देखते हुए मुख्य अध्यापक रामनिवास शास्त्री, शौकीन, जसबीर, अध्यापिका सुनीता व सुनीता रानी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के अधिवक्ता कैलाश चंद, मनीष तंवर, सतीश शास्त्री, प्रदीप कुमार, राजपाल आल्दुका सरपंच कुलदीप, पूर्व सरपंच सहित ग्रामीणों ने भी छात्र नीरज कुमार को सम्मानित किया। वहीं उन्होंने बताया कि संस्था 31 दिसंबर को गांव जौरासी में भी बालिका प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन भी करेगी।
Comments