चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।: हरियाणा गौ रक्षक दल की टीम द्वारा मेवात के गांवों में गोकशी को रोकने के मसले पर मेवात क्षेत्र के तीनों विधानसभा के तीनों विधायक मामन खान इंजीनियर फिरोजपुर झिरका,
फताब अहमद नूँँह, इलियास खान पुन्हाना ने जिला पुलिस कप्तान वरुण सिंगला को एक ज्ञापन सौंपते हुए ज्ञापन में लिखा कि गौ रक्षा दल,बजरंग दल या अन्य किसी भी हिंदूवादी संगठन के सदस्यों के कार्यकर्ताओं के लोगों को मेवात क्षेत्र के गांवों में घुसने नहीं दिया जाए। अपितु जितने भी मेवात क्षेत्र के गांवों में गोकशी होती है उन सभी गांवों को चिन्हित करके उनकी सूची हमें दी जाए ताकि हम सभी विधायक रोजाना बारी-बारी से उन सभी गांवों में जाकर गोकशी करने वाले लोगों को समझा सके। वहीं जिला पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने मेवात क्षेत्र के तीनों विधायकों की बातों को संज्ञान में लेते हुए मेवात क्षेत्र के सभी पुलिस थानों के अप पुलिस अधीक्षकों की एक बैठक लेकर सभी को गोकशी होने वाले मेवात क्षेत्र के गांवों की सूची देने को कहा। अप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स फिरोजपुर झिरका ने बताया कि मेवात क्षेत्र में गोकशी करने वाले 71 गांव की सूँँची जिला पुलिस कप्तान वरुण सिंगला सौंप दी गई है और इन सभी मेवात क्षेत्र के 71 गांवों में पुलिस प्रातः 3:00 बजे से लेकर प्रातः 6:00 बजे तक छापामारी करेगी। जो भी कोई गौ तस्कर गोकशी करता हुआ पकड़ा गया उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा और मेवात क्षेत्र के तीनों विधायकों को सूचित किया जाएगा।
Comments