नूंह, 4 मई : मुख्यमंत्री अंत्योदय ग्राम उत्थान योजना के तहत तीसरे चरण के अंत्योदय मेले जिला में आगामी 9 मई से शुरू हो रहे हैं। इसी को लेकर बुधवार को जिला नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डा. सु
िता ढाका ने सभी उपमंडल अधिकारी ना. व संबंधित अधिकारियों के साथ गूगल मीट की। एडीसी डा. सुभिता ढाका ने निर्देश दिए कि गर्मी का मौसम है जिस -जिस स्थान पर मुख्यमंत्री अंत्योदय ग्राम उत्थान योजना मेलों का आयोजन किया जाए। वहां पर पीने का पानी व पंखें की व्यवस्था जरुर हो। एडीसी डा. सुभिता ढाका ने बताया कि जिला में 9 मई से 18 मई तक आयोजित तीसरे फेज के अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों का आयोजन खंड, नगरपरिषद व नगरपालिका क्षेत्र में लगाया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन मेलों के आयोजन से संबंधित कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर आवेदक एक विशेष योजना के लिए पात्र नहीं है तो उसका आवेदन अन्य विभागों को भेजा जाए ताकि उसे अन्य कल्याणकारी योजनाओं से जोडक़र उसका लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने बताया कि 9 मई को इंडरी खंड, 10 मई को नगर पालिका तावड़ू व खंड तावड़ू, 11 मई को फिरोजपुर झिरका खंड व फिरोजपुर झिरका नगर पालिका, 12 मई को नगीना खंड, 13 मई को खंड पिनगवां, 17 मई को पुन्हाना खंड, 18 मई को नंूह खंड व नंूह नगर परिषद में अंत्योदय मेलों का आयोजन किया जाएगा। गूगल मीट में एसडीएम नूंह सलोनी शर्मा, एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा, एसडीएम तावडू़ सुरेन्द्र पाल, एसडीएम फिरोजपुर-झिरका रणवीर सिंह, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी राजूराम, जिला समाज कल्याण अधिकारी सरफराज खान सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। फोटो कैप्शन : एडीसी डा. सुभिता ढाका गूगल मीट से मुख्यमंत्री अंत्योदय ग्राम उत्थान योजना की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश देती हुई।
Comments