टैबलेट के माध्यम से बदलेगा सरकारी स्कूलों के छात्रों की पढ़ाई का तरीका वीरवार को जिले के पांचों खंडों में 1575 छात्रों को मिलेगें टेबलेट नूंह, 4 मई : तकनीक के इस युग में अब सरकारी स्कूल के छात्र भ
पीछे नहीं रहेंगे। सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिलने वाले टैबलेट के प्रयोग से उनकी पढ़ाई आसन हो सकेगी। साथ ही छात्र टैबलेट के माध्यम से अन्य शैक्षिक ज्ञान भी ले सकेंगे। आगामी पांच मई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ई अधिगम योजना के तहत सरकारी स्कूल के छात्रों को टैबलेट देने के कार्य की शुरुआत करेंगे। आज के दौर में सभी शिक्षण संस्थानों में तकनीक का उपयोग किया जाने लगा है। पहली कक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक हर स्तर पर तकनीक का बोलबाला है। प्रतियोगिता के इस युग में तकनीक के बिना सफलता के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। अब हर कक्षा और कोर्स से संबंधित पूरी पढ़ाई का ब्यौरा इंटरनेट पर उपलब्ध है। जहां चाहें वहां से किसी भी विषय को लेकर ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है। ऐसे में कई बार हमारे सरकारी स्कूलों के छात्र पीछे रहते नजर आते थे। लेकिन अब उन्हें भी तकनीकी ज्ञान के मामले में आगे बढऩे का मौका मिल सकेगा। मुख्यमंत्री आगामी पांच मई से सरकारी स्कूलों के दसवी और बारहवीं के छात्रों को टैबलेट देने के कार्य की शुरूआत करने जा रहे हैं। टैबलेट मिलने से न केवल छात्रों को शिक्षा के माध्यम से अपना भविष्य संवारने का मौका मिलेगा बल्कि उन्हें शिक्षा जगत में हो रहे परिवर्तनों की जानकारी भी मिलेगी। किसी भी प्रतियोगिता के लिए नई एवं तकनीकी ज्ञान बहुत जरूरी है। कई मामलों में सरकारी स्कूलों के छात्र केवल इसलिए पीछे रह जाते हैं कि उन्हें उस विषय की पूरी जानकारी नहीं होती और उसका कारण तकनीक की कमी है। अब यह कमी सरकारी स्कूलों के छात्रों के सामने नहीं आएगी। छात्रों को मिलने वाले टैबलेट में प्रतिदिन के लिए 2 जीबी इंटरनेट मिलेगा और टैबलेट में सभी प्रकार की शैक्षिक जानकारी भी होगी। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी कुसुम मलिक ने बताया कि पांच मई को जिला नूंह में भी विभिन्न पांच स्थानों पर इसका प्रसारण किया जाएगा और नूंह के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा और कक्षा दसवीं व बारहवीं के कुछ विद्यार्थियों को सांकेतिक तौर पर टैब वितरण कर कार्य की शुरुआत की जाएगी। इस अवसर जिला के उपायुक्त अजय कुमार मुख्यतिथि व हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक चौ. जाकिर हुसैन विशिष्टï अतिथि के रुप में कार्यक्रम में शिरकत करेगें। इस कार्यक्रम में दसवीं के 185 छात्राओं व 12वीं के 214 छात्राओं को टेब वितरित किए जाएगें। इसके अलावा फिरोजपुर-झिरका खंड राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर-झिरका दसवीं के 153 तथा 12वीं 116 छात्राओं को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगीना के दसवीं की 167 व 12वीं की 78 छात्राओं को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुन्हाना के दसवीं के 147 तथा 12 वीं के 166, तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तावडू़ में दसवीं के 211 व 12 वीं की 138 छात्राओं को टेब प्रदान किए जाएगें। कार्यक्रम की तैयारियां को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आज पांचों स्थानों का निरीक्षण किया तथा स्कूलों में आयोजित होने वाले टेब वितरण के लिए स्कूली अध्यापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Comments