9 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।: थाना अंतर्गत क्षेत्र गाँव साकरस के रहने वाले ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज में गाड़ी बोलोरो ना मिलने की वजह से विवाहिता को जह
देकर जान से मार डालने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं थाना फिरोजपुर झिरका पुलिस ने 9 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें पकड़ने के लिए गिरफ्तारी शुरू कर दी है। मृतक विवाहिता के भाई शौकीन पुत्र अब्दुल निवासी घासेड़ा ने थाना फिरोजपुर झिरका में दी अपनी शिकायत में बताया कि मेरे परिवार वालों ने मेरी दोनों बहनों की शादी 3 साल पहले मुस्लिम रीति रिवाज के साथ गांव साकरस थाना फिरोजपुर झिरका के रहने वाले वकील व नफीस पुत्र असगर थाना नूंह के साथ बड़े धूमधाम से रचाया। जिसमें मेने अपनी हैसियत के हिसाब से खूब दान दहेज दिया जिसमें एक मोटरसाइकिल एक-एक 1 किलो चांदी, ढाई-ढाई तोला सोना, एक-एक लाख 100000 रुपए नगद अलग- अलग से दिए। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग मेरे परिजनों द्वारा दिए गए दहेज से नाखुश थे और वह शादी के बाद से ही मेरी दोनों बहनों को मारते पीटते थे और गाड़ी बोलेरो की जिद पर अड़े रहे। यह सब बातें मेरी दोनों बहनों ने मुझे आकर बताई। हमने जाकर के उन लोगों को काफी समझाया बुझाया लेकिन उनको कोई फर्क नहीं पड़ा लेकिन ससुराल पक्ष के लोग बार-बार गाड़ी बोलेरो की डिमांड पर अड़े रहे और एक दिन उन सभी आरोपी वकील, नफीसा, समीम, परमीना, हमीदन, नुसरत, सम्मा, हसीन,शकील मशवरा होकर मेरी बहन नसरीन को सवेरे 4:00 बजे पानी में जहर मिलाकर पिला दिया और और मेरी छोटी बहन सुनहरा रोती चिल्लाती रही और उस को कमरे में बंद कर दिया जब नसरीन की हालत बिगड़ने लगी तो उसके ससुराल वालों ने मांडीखेड़ा के सामान्य अस्पताल में भर्ती करा दिया और हमें सूचना दी कि तुम्हारी बहन की हालत खराब है। जब हम मांडी खेड़ा के अस्पताल में पहुंचे तो मेरी बहन मृत अवस्था में मिली। इसके अलावा मेरी दूसरी बहन सुनहरा के साथ भी ससुराल पक्ष के लोगों ने जमकर मारपीट की है जिसकी हालत भी काफी स्थिर बताई जा रही है।वहीं जांच अधिकारी सुधीर का कहना है कि पीड़ित भाई की शिकायत पर नौ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा।
Comments