2 व 3 जनवरी को पूर्ण पारदर्शिता के साथ करवायेंगे हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा: उपायुक्त

Khoji NCR
2020-12-28 12:06:01

परीक्षा केंद्रों में मैटल डिटैक्टर, सीसीटीवी व जैमर की करवायें व्यवस्था नूंह, 28 दिसंबर( ) उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 व 3 जनवरी को जिला में हरियाणा अध्यापक पात्रता

रीक्षा (एचटैट) का आयोजन पूर्ण पारदर्शिता के साथ करवाया जाएगा। इसके लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी ईमानदारी, निष्ठा व कर्मठता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। उन्होंने बताया कि 2 जनवरी को सांयकालीन सत्र में 03:00 बजे से 05:30 बजे तक लेवल-3 की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अगले दिन 3 जनवरी को प्रात:कालीन सत्र में लेवल-2 की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक तथा सांयकालीन सत्र में 03:00 बजे से 05:30 बजे तक लेवल-1 की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस संदर्भ में उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधीश ने नियमानुसार शक्ति का प्रयोग करते हुए आपराधिक प्रक्रिया 1973 के अनुसार धारा 144 लागू की है। जारी आदेशों में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति घातक हथियार, आग्रेय अस्त्र विस्फोटक सामग्री के साथ-साथ तलवार, भाला, बरछा, चाकू व लाठी आदि हथियार लेकर नहीं चल सकता। जारी आदेशों के तहत परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति इक्_ा होने पर पाबंदी रहेगी। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से प्रवेश नहीं कर सकता है। आदेशों की अवहेलना करने वाले तथा असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। परीक्षा केन्द्रों के नजदीक 500 मीटर की परिधि में सभी फोटोस्टेट की दुकानें भी बंद रहेगी। ये आदेश डयूटी पर तैनात पुलिस व कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। इन आदेशों की अवेहलना करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। परीक्षा के लिए ये बनाए गए केंद्र: - हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) शनिवार व रविवार को जिला के 09 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं के लिए मेवात इंजीनियरिंग कालेज, मारिया मंजिल स्कूल, एसओएस हरमन माईनर स्कूल पल्ला, मेवात मॉडल स्कूल, गेटी फिरोजपुर-नमक, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाईन, नायब हिन्दु सी.सै. स्कूल नूंह, सरदार गुरुमुख सिंह स्कूल, यासीन मेव डिग्री कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए ड््यूटी मेजिस्ट्रेट नियुक्त:- उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा के चलते बड़ी संख्या में परीक्षार्थी एक ही समय में जिले में पहुंचेंगे, ऐसे में कहीं भी जाम की समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके लिए पुलिस प्रशासन पुख्ता प्रबंध करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्रों में मैटल डिटैैक्टर तथा जैमर और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाए। सफल आयोजन के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए। संबंधित अधिकारियों का व्हाट्सऐप गु्रप बनायें और जरूरी सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाए। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों में कमरों में दिवार घड़ी की व्यवस्था की जाए। परीक्षा समाप्ति के आधा घंटा पहले घंटी बजायें ताकि परीक्षार्थियों को समय की जानकारी मिल सके। परीक्षा केंद्रों में महिला पुलिस की व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने जानकारी दी कि महिला परीक्षार्थियों को मंगलसूत्र पहनने व बिंदिया लगाने की अनुमति दी गई है, किंतु मंगलसूत्र हलका होना चाहिए। नेत्रहीन परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए अतिरिक्त समय की व्यवस्था की गई है। साथ ही धर्म के अनुसार आवश्यक वस्तुओं की भी अनुमति दी गई है। उपायुक्त ने कहा कि परीक्षाओं के दौरान कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों की पूर्ण अनुपालना करवाई जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में किसी भी प्रकार का बाहरी हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। इसके लिए केंद्र अधीक्षक की जिम्मेदारी होगी। कहीं भी पेपर लीक जैसी घटना नहीं होनी चाहिए। यदि ऐसा हुआ तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा भारत के भविष्य से संबंध रखती है। परीक्षार्थियों को भविष्य में शिक्षक बनना है और देश के भविष्य का निर्माण करना है। ऐसे में परीक्षार्थी भी पूर्ण ईमानदारी से परीक्षा दें। इसके अलावा उन्होंने अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। जिलाधीश एवं उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने एचटेट परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रत्येक केंद्र पर ड्यूटी मेजिस्ट्रेट भी नियुक्त करने के आदेश पारित किए है। उपायुक्त ने नायब तहसीलदार पुन्हाना कंवर लाल को मेवात इंजीनियरिंग कालेज, मारिया मंजिल स्कूल नियर मलिक पट्रोल पम्प, एसओएस हरमन माईनर स्कूल पल्ला, अशोक कुमार नायब तहसीलदार फिरोजपुर-झिरका को मेवात मॉडल स्कूल, गेटी फिरोजपुर-नमक, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाईन, नायब हिन्दु सी.सै. स्कूल नूंह, सरदार गुरुमुख सिंह स्कूल, यासीन मेव डिग्री कालेज नूंह महेन्द्र यादव नायब तहसीलदार तावडू़ को ड्यूटी मेजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

Comments


Upcoming News