गुजरात की हार के बाद अंक तालिका में बदलाव, पंजाब को फायदा

Khoji NCR
2022-05-04 09:55:39

नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में लगभग सभी टीमों ने 9 या इससे अधिक मैच खेल लिए हैं। 10 टीमों के बीच चल रही एक ट्राफी पाने की जंग अब धीरे धीरे और भी रोमांचक हो रही है। अब टाप चार की तस्व

र थोड़ी थोड़ी साफ होती नजर आ रही है। 8 लगातार हार के बाद आखिरकार मुंबई के जीत का खाता भी खुल गया। गुजरात, लखनऊ और राजस्थान की टीमें टाप 4 में बनी हुई है। गुजरात की टीम को इस सीजन में अपनी दूसरी हार का सामना करना पड़ा। पंजाब के खिलाफ मंगलवार को मिली हार के बाद भी टीम पहले नंबर पर बनी हुई है। 10 मैच में 8 जीत से टीम के 16 अंक हैं और वह प्लेआफ में लगभग जगह बना चुकी है। रविवार को दिल्ली को हराते हुए लखनऊ ने दूसरे स्थान पर जगह बनाई थी। 10 मुकाबलों के बाद लखनऊ 7 जीत से 14 अंक बनाकर दूसरे नंबर पर है। राजस्थान की टीम के पास 10 मैच के बाद 6 जीत के 12 अंक है और टीम तीसरे नंबर पर है। वहीं 9 मुकाबलों के बाद हैदराबाद की टीम ने 5 जीत दर्ज की है और वह चौथे स्थान पर है। 5वें नंबर पर बदलाव हुआ है, गुजरात को मात देकर पंजाब की टीम ने इस स्थान पर कब्जा जमाया। 10 मैच खेलने के बाद टीम के खाते में 5 जीत है। बैंगलोर की टीम के पास भी 10 मैच के बाद 5 जीत से 10 अंक हैं और वह इस वक्त अंक तालिका में छठे नंबर पर है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम को रविवार को लखनऊ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। 9 मैच खेलने के बाद 4 जीत दर्ज करने वाली यह टीम सातवें स्थान पर खिसक गई है। लगातार 5 हार झेलने के बाद आखिरकार कोलकाता की टीम को राजस्थान के खिलाफ जीत मिली थी। इस जीत के साथ उसने 7वें स्थान पर जगह बनाई थी लेकिन पंजाब की गुजरात पर जीत के बाद वह एक पायदान नीचे खिसक गई। 9वां स्थान चेन्नई के पास है जिसने रविवार को हैदराबाद के खिलाफ दमदार जीत हासिल की। 9वें मैच में अपनी पहली जीत हासिल करने वाली मुंबई की टीम आखिरी पायदान पर है।

Comments


Upcoming News