चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।: ईद का त्यौहार को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है। रविवार को चोपड़ा बाजार, लाल कुआं चौक, महावीर मार्ग के बाजारों में खरीदारों की भीड़ लगी रही। खासकर कपड़ों की दु
ानों और जूतो की दुकानों पर ग्राहकों भीड़ देखी गई। प्रत्येक महिने की पहली तारिक को बाजार बंद होने के बावजूद रविवार को बाजार ही प्रत्येक दुकानें खुली। दो दिन बाद ईद होने के कारण दुकानदारों ने भी त्यौहार को देखते हुए ग्राहकों को लुभाने का प्रयास किया। कपड़ों की दुकानों पर दुकानदारों ने ग्राहकों को लुभाने के खरीद पर छूट के बोर्ड लगाए हुए थे तो बाजार में बाहर के दुकानदारों ने जगह जगह कपडो व जूतों की सेल लगाई हुई है। गौरतलब है कि मेवात मेव बाहुल्य इलाका है। त्यौहार के दौरान यहां बाजारो में अलग ही रौनक देखी जाती है। ईद से एक दो दिन पहले यहां दिन तो दिन रात में भी बाजार गुलजार रहते है। रमजान के महीने मे पूरा महीना बाजार में मंदी छाई रहती है लेकिन ईद से दो दिन पहले बाजार मे लौटी रौनक से दुकानदार काफी खुशी दिखाई दिए। वही मुस्लिम भाई आशिक जावेद समाजसेवी, फैजान, अख्तर अलवी, साहुल खान, उस्मान, ईसाक ने बताया कि मंगलवार के दिन ईद का त्यौहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा क्योंकि लोगों में इस त्योहार को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है क्योंकि पिछले 2 सालों से कोरोना महामारी के चलते लोग डाउन की स्थिति बदल गई थी जिसकी वजह से ईद का त्यौहार नहीं मना सके।
Comments