1.6 एकड़ में विकसित किया जाएगा तालाब - वेटलैंड तकनीक से साफ होगा पानी - 17324 क्यूबिक मीटर पानी की होगी तालाब की क्षमता खोजी एनसीआर / साहून खांन जिला में 75 तालाबों का होगा सौंदर्यीकरण नूंह , 01 मई : जिल
उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि आज सारा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है आजादी के 75 वें महोत्सव में हरियाणा सरकार जल संरक्षण के लिए विभिन्न योजनाएं बनाकर कार्य कर रही है। आज मजदूर दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई अमृत सरोवर योजना के तहत जिले के 75 तालाबों को विकसित किया जाएगा। आज जिला के 5 तालाबों के सौंदर्यीकरण का शुभारंभ कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों को विकसित करने के लिए अमृत सरोवर योजना तैयार की है। इसके लिए तालाबों में शुद्ध पानी एकत्रित करने, तालाब के चारों तरफ पेड़ पौधे लगाने, सैर करने के लिए पगडंडी भी बनाई जाएगी। उपायुक्त अजय कुमार उपमंडल तावडू के गांव जफराबाद में हरियाणा तालाब प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से सोनीपत जिला के गांव माहरा में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संबोधन को जाफराबाद गांव के ग्रामीणों के साथ लाइव सुन रहे थे। इससे पहले उपायुक्त अजय कुमार ने जफराबाद गांव में तालाब के सौंदर्यीकरण का नारियल फोड़कर व रिबन काटकर उद्घाटन किया । उपायुक्त ने इस अवसर पर तालाब के किनारे पौधारोपण भी किया । उन्होंने कहा कि मौजूदा तालाब को 1. 6 एकड़ में वितरित किया जाएगा जिस पर लगभग 66 लाख रुपए का खर्च होगा । उन्होंने कहा कि पानी को साफ करने के लिए वेटलैंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा तथा इस तालाब में 17324 क्यूबिक मीटर पानी भरा जाएगा जिससे ग्रामीणों के सिंचाई संबंधित आवश्यकता पूरी हो सकेगी ।कोई भी ग्रामीण इस तालाब से पाइप लाइन द्वारा अपने खेतों तक पानी ले जा सकता है। सिंचाई की आवश्यकता पूरी करने के अलावा तालाब में भरे पानी से भूमि का पानी रिचार्ज हो सकेगा और पानी का लेवल ऊपर आएगा।तालाब में पानी भरा होने से पशुओं की भी पानी संबंधी आवश्यकता पूरी हो सकेगी। उन्होंने कहा कि तालाब के चारों ओर पेड़ पौधे लगाए जाएंगे और लोगों के घूमने के लिए तालाब के चारों ओर पगडंडी भी बनाई जाएगी। बाक्स : जफराबाद में स्थित तालाब के अलावा इन तालाबों के सौंदर्यीकरण का हुआ शुभारंभ : मालब गांव में तालाब के सौंदर्यीकरण का शुभारंभ उप मंडल अधिकारी (ना )सुश्री सलोनी शर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर मौजूद समाजसेवी हामिद मालब हुसैन, प्रेम राज, लल्लू, उपमंडल पुन्हाना के गांव बिछोर में स्थित कुंता वाला तालाब के सौंदर्यीकरण का शुभारंभ सीईओ जिला परिषद गजेंद्र सिंह ने किया । सिंगार गांव के तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य भी शुरू हो चुका है। उपमंडल फिरोजपुर झिरका में राजवाला कुंआ वाला तालाब के सौंदर्यीकरण का शुभारंभ एसडीएम रणवीर सिंह ने किया । इस अवसर पर उपमंडल तावडू के गांव जफराबाद में आयोजित कार्यक्रम में उप मंडल अधिकारी (ना ) सुरेंद्र पाल , डीएसपी सुरेंद्र सिंह विधायक संजय सिंह के भाई राजीव , पूर्व ब्लाक समिति प्रधान नरेश यादव व जफराबाद व पूर्व सरपंच सहित ग्रामीण उपस्थित रहे ।
Comments