स्कूलों में बच्चों की दाखिला कराना और अनाज लेने के लिए कर्मचारियों का 2 माह से वेतन का इंतजार । पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। फिरोजपुर झिरका नगर पालिका में लगभग डेढ़ माह से अधिक का समय बी
जाने के बावजूद भी नगरपालिका में नियमित सचिव नहीं आने के चलते जनहित के विकास कार्य पूरी तरह बाधित नजर आ रहे हैं । इसके अलावा कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने से, स्कूलों में बच्चों के दाखिले , घरों में अनाज के अलावा ईद के पर्व के दौरान भी कर्मचारियों का वेतन नहीं मिलने से नपा के कर्मचारियों में प्रदेश सरकार के सुस्त रवैया के प्रति भारी रोष है। शहर के दीपक ग्रोवर, दीपक भटेजा, नवीन, मनोज जैन, मुकेश कुमार, अरशद ने बताया कि लगभग डेढ़ माह से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद भी नगर पालिका में सुनील रंगा सचिव के स्थान पर कोई भी सचिव की नियुक्ति नहीं की गई है। जिससे नगर पालिका में जनहित के जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र , मैरिज सर्टिफिकेट, नोड्यूज इत्यादि के लिए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की प्रॉपर्टी उनके नाम ट्रांसफर होने में भी नगरपालिका सचिव के हस्ताक्षर नहीं होने के चलते उन्हें करा लिया के धक्के खाने पड़ रहे हैं । भारी गर्मी के बावजूद भी नगरपालिका के चक्कर काट रहे हैं लेकिन नगरपालिका सचिव नहीं होने से कोई कार्य हल नहीं हो पा रहा है । इसके अलावा नगर पालिका में कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने बताया कि लगभग 2 महीने से वेतन नहीं मिला है जिससे उनको अनाज लेने बच्चों को दाखिला दिलाने व ईद के पर्व पर भी वेतन नहीं मिलने से सरकार के प्रति भारी रोष कर्मचारियों में है। कर्मचारी नेता मुकेश कुमार का कहना है कि सरकार वैसे तो विकास के लंबे वादे करती है लेकिन सरकार की कथनी और करनी में अंतर इस बात से दिखाई देता है कि कर्मचारियों को 2 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है लेकिन अधिकारियों के कानों पर कोई जूं नहीं रेंग रही है । फिरोजपुर झिरका नगर पालिका में स्थाई रूप से सचिव नहीं दिया जा रहा है और ना ही कोई अतिरिक्त रूप में सचिव को भेजा जा रहा है। जिससे उनके वेतन या जनहित के कार्य हो सके। जल्द ही नगर पालिका फिरोजपुर झिरका में स्थाई सचिव नहीं आने तक अतिरिक्त चार्ज किसी दूसरे सचिव को दिया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार कर्मचारियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े । सुभिता ढाका, डीएमसी, जिला नूह। फोटो: फिरोजपुर झिरका के नगरपालिका सचिव नहीं आने से सूना पडा नगरपालिका कार्यालय।
Comments