भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती व पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्म दिवस को पूरे प्रदेश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। सुशासन दिवस का राज्य स
तरीय कार्यक्रम चंडीगढ़ में आयोजित किया गया। जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं जिला सचिवालय के सभागार नूंह में आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में हरियाणा के सहकारिता व अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री डा. बनवारी लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर जिले में कोरोना काल में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशांसा पत्र देकर सम्मानित किया। जिनमें नगराधीश गजेंद्र सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) आलोक कुमार, जिला बागवानी अधिकारी डा. दीन मोहम्मद, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनूप जाखड़ आदि शामिल रहे। एलडीएम आलोक कुमार को बैंकिंग सेवाओं में बेहतर कार्य करने पर मंत्री ने सम्मानित किया। कोरोना काल में एलडीएम आलोक द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। इसके अलावा बैंकिंग योजनाओं को सिरे चढ़ाने में भी अच्छा कार्य किया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से लोगों को जोड़ा गया। इसके अलावा बैंक के कामकाज को बेहतर व विकासशील बनाने में अहम योगदान रहा। इस मौके पर एसडीएम नूंह संजीव कुमार, नगराधीश गजेंद्र सिंह, आरटीए सचिव गौरव अंतिल, सीएमजीजीए धनश्री, डीएसपी सुधीर तनेजा के अलावा जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहे।
Comments