बैठक में मजदूरों की मजदूरी दिलाने का उठाया बीड़ा चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।: शहर के दलित समुदाय के लोगों ने रविवार प्रातः 11:00 बजे डॉ भीमराव अंबेडकर भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया और उसमें यह
फैसला लिया गया कि दलित मजदूर भाई को उसकी उचित मजदूरी मिल सके तथा उनके साथ अन्याय न हो सके। वहीँ डॉ भीमराव अंबेडकर दलित समाज विकास समिति के प्रधान डालचंद ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के रहने वाले सिया प्रसाद पुत्र कुठारी बहुत ही गरीब दलित मजदूर हैं। जो कि वह अपने परिवार में अकेले ही मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। उन्होंने गांव जैतका व नगीना कस्तूरबा गांधी राजकीय स्कूल में चिनाई व मजदूरी का कार्य किया। उस समय उनका परिवार स्कूल में ही रहता था। लेकिन कनिष्ठ अभियंता (जई) मुमताज व ठेकेदार जुबेर ने स्कूल का सारा कार्य करा लिया। लेकिन गरीब मजदूरों को उनकी मजदूरी नहीं दी गई। गरीब मजदूरों ने बार-बार जई व ठेकेदार को बाबत मजबूरी बताई और कहा हमारा पालन-पोषण मजदूरी के कार्यों से ही चलता है और मेरी जवान बेटी शादी लायक हो चुकी है। जिसकी मुझे शादी करानी है और शादी के लिए मुझे पैसे की काफी जरूरत है। लेकिन जई व ठेकेदार उन सभी मजदूरों को बार-बार धमकाते हैं और उनसे बंधुआ मजदूर बनाकर उनसे लगातार काम लिया गया। उन्होंने अपनी पीड़ा स्थानीय नगीना पुलिस से व्यक्त की लेकिन पुलिस की तरफ से किसी भी तरह का इंसाफ नहीं मिला। प्रधान डालचंद ने बताया कि गरीब मजदूरों की मजदूरी देकर उनके साथ न्याय करना चाहिए। अगर मजदूर परिवार को न्याय नहीं मिलता है तो डॉ भीमराव अंबेडकर दलित समाज विकास समिति आगे तक संघर्ष करेगी।
Comments