हरियाणा प्रदेश में बिजली-पानी के लिए मची हाहाकार, चैन की नींद सो रही है खट्टर सरकार : शैलजा ठाकुर।

Khoji NCR
2022-04-30 10:52:26

खोजी/नीलम कौर कालका। शिवसेना हिंद की राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला विंग) शैलजा ठाकुर ने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम से मांग की है कि गर्मी के इन दिनों में जब पानी की मांग ज्यादा और प्रेशर कम रहत

है, तो सुबह-सुबह वाटर सप्लाई टाइमिंग में बिजली के कट बिल्कुल ना लगाएं। उन्होंने कहा कि एक तरफ लोग पानी को लेकर तंग और दूसरी तरफ बिजली कटौती परेशानी बढ़ा देती है। हरियाणा में जनता और व्यापारी, सरकार को करोड़ों की राशि टैक्स के रूप में दे रहा है। सरकार की ड्यूटी बनती है कि वो जनता और व्यापारियों को सुविधाएं उपलब्ध करवाए। सरकार को पहले से ही समस्या की जानकारी होती है, फिर भी उसके समाधान के लिए कोई तैयारी नहीं की जाती, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। हरियाणा और केंद्र में भाजपा की सरकार है, फिर भी बिजली की समस्या से जनता को जूझना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि जनता बेरोजगारी व महंगाई से पहले ही दुखी है, अब बिजली कट लगाकर और दुखी किया जा रहा है। सरकार इस समस्या को गंभीरता से लेकर इसका समाधान करवाए।

Comments


Upcoming News